
एटा , आज उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष माननीय अजय राय जी तथा राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तर प्रदेश के प्रभारी माननीय श्री अविनाश पांडे जी के निर्देश पर जिला कांग्रेस कमेटी एटा के कार्यवाहक जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में एक ज्ञापन द्वारा जिलाधिकारी एटा , महामहिम राज्यपाल महोदया जी के नाम सोपा गया। जिसमें ठाकुर अनिल सोलंकी कार्यवाहक जिला अध्यक्ष ने बताया की मौनी अमावस्या के अवसर पर संगम प्रयागराज में हुई भगदड़ में कई श्रद्धालुओं की मृत्यु हो गई है और कई घायल हो गए हैं। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा अभी तक मृतकों एवं घायलों की सूची जारी नहीं की गई है। जिससे इस घटना में मारे गए एवं घायल हुए श्रद्धालुओं के परिजनों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।अतः महामहिम राज्यपाल महोदया जी से निवेदन है कि उत्तर प्रदेश सरकार को अभिलंब उक्त घटना में मारे गए एवं घायल हुए श्रद्धालुओं की सूची जारी करने का निर्देश जारी करें। ज्ञापन देने वालो में ठाकुर अनिल सोलंकी कार्यवाहक जिला अध्यक्ष,चौबसिंह धनगर पूर्व जिला अध्यक्ष,अरुणेश गुप्ता सेवा दल,नैना शर्मा एडवोकेट पीसीसी,ओमप्रकाश सिंह तोमर,फैसल हसन खान,आमिर अली,दिनेश मिश्रा एडवोकेट,वेदप्रकाश माथुर एडवोकेट,शानू हसन खान,सोमबीर सिंह दिवाकर,पंकज गौतम,बलबीर सिंह यादव,आर सी वर्मा,पुष्पेंद्र बघेल, जितेंद्र राणा,मधुर कांत कश्यप आदि लोगों उपस्थित थे।
सादर