
ब्रेकिंग न्यूज़: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा, “अगर मेरी बात गलत है तो मैं इस्तीफा देने को तैयार हूं”
लोकसभा में समाजवादी पार्टी के सांसद अखिलेश यादव ने महाकुंभ पर सरकार को घेरा और बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा, “अगर मेरी कही गई बातें गलत साबित होती हैं, तो मैं इस्तीफा देने के लिए तैयार हूं।”
अखिलेश ने सरकार पर महाकुंभ को लेकर झूठे दावे करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि डिजिटल और तकनीकी साधनों जैसे CCTV, ड्रोन और लाइव स्ट्रीमिंग के दावे किए गए, लेकिन सरकार मृतकों के सही आंकड़े तक नहीं दे पा रही।
उन्होंने सवाल उठाया कि सरकार ने 100 करोड़ श्रद्धालुओं के आगमन के लिए बड़े इंतजाम होने का दावा किया, लेकिन जमीनी हकीकत इससे अलग है। उनका यह बयान सदन में चर्चा का केंद्र बन गया है और सियासी हलकों में भी हलचल मचा दी है।