स्वास्थ्य विभाग की टीम ने एक पैथलॉजी सहित राजू क्लीनिक किया सील

एटा ! जिलाधिकारी प्रेमरंजन सिह एवं सीएमओ डा. उमेश कुमार त्रिपाठी के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की टीम के सदस्य प्रभारी डीएमओ लोकमन सिहं एवं डिप्टी सीएमओ सर्वेश कुमार द्वारा पुलिस बल को साथ लेकर आज सोमवार को रैबाडी मुहल्ला में किदवई नगर के सामने स्थिति अंपजीक्रत राजू क्लीनिक सहित शांति नगर में एक अजय पैथलॉजी को सील कर नोटिस जारी किया है ! स्वास्थ्य विभाग द्वारा की गई इस कार्यवाही से झोलाछापों में हडकंप व्याप्त है।