
_ कैलाशगंज में कनक वेलफेयर सोसाइटी के कैंप का सदर विधायक ने किया उद्घाटन
एटा। शहर के कैलाशगंज में रविवार को कनक वेलफेयर सोसाइटी द्वारा हड्डी एवं गठिया रोग के निदान के लिए निशुल्क परामर्श कैंप का आयोजन किया गया। कैम्प का उद्घाटन एटा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक विपिन वर्मा डेविड ने फीता काटकर किया।
इस दौरान उन्होंने मरीजों को कैंप के माध्यम से दी जाने वाले निशुल्क परामर्श और दवाओं के वितरण के बाबत कहा कि यह निर्धन एवं गरीब लोगों के लिए बेहद सराहनीय कार्य है, ऐसे कैंपों के आयोजन से बहुत से लोगों को धन के अभाव में उपचार की सुविधाएं दी जा सकती है।
हड्डी रोग परामर्श शिविर में नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सुधा गुप्ता ने जानकारी दी कि प्रतिमाह शहर की मलिन बस्तियों में निवास करने वाले ऐसे मरीज जो हड्डी, गठिया रोग और जोड़ों के दर्द से पीड़ित है, किंतु मंहगा इलाज होने के कारण ऐसे लोग इलाज से वंचित रह जाते हैं, लेकिन अब उन्हें इलाज के लिए बाहरी जिलों में भटकना नहीं पड़ेगा। बरेली से आए हड्डी एवं जोड़ रोग विशेषज्ञ ऑर्थो चिकित्सक डॉ निशांत गुप्ता ने गठिया हड्डी एवं जोड़ों के दर्द से पीड़ित 146 मरीज़ों को परामर्श दी, साथ ही रोग निदान के लिए आवश्यक दवाओं का भी वितरण किया।
इस अवसर पर फिजिशियन डॉ राजा गुप्ता, नीरज गुप्ता एडवोकेट, अध्यक्ष पति एवं भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष पंकज गुप्ता एडवोकेट, अश्विनी गुप्ता, प्रशांत गुप्ता एडवोकेट, राहुल गुप्ता, वीरेंद्र वार्ष्णेय,गौरव दीक्षित, अखिलेश दीक्षित, शास्त्री सोना जैन, राहुल गुप्ता, सुरेश चंद्र गुप्ता, प्रदीप महाजन, सुखपाल सिंह ओमपाल सिंह, हरी बाबू गुप्ता सहित तमाम लोग मौजूद थे।