
गाजियाबाद: इंदिरापुरम पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अवैध हुक्का बार पर छापा, दो गिरफ्तार
थाना प्रभारी की सख्ती से अवैध गतिविधियों पर लगाम, कानून व्यवस्था सख्ती से लागू
मेवाड़ कॉलेज के सामने गैरकानूनी रूप से संचालित हुक्का बार का भंडाफोड़
गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाना पुलिस ने अवैध गतिविधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए मेवाड़ लॉ कॉलेज के सामने संचालित एक अवैध हुक्का बार पर छापा मारा। इस दौरान पुलिस ने मौके से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया और हुक्का बार में इस्तेमाल किए जा रहे उपकरण भी बरामद किए।
थाना प्रभारी ने साफ किया कि क्षेत्र में गैरकानूनी गतिविधियों को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पुलिस की इस कार्रवाई को स्थानीय लोगों ने सराहा, जिससे क्षेत्र में कानून व्यवस्था मजबूत बनी हुई है
- सच्चा युग अखबार