भदावर विद्या मंदिर पीजी कॉलेज का सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर उगनपुरा में


बाह (आगरा )भदावर विद्या मंदिर पीजी कॉलेज बाह का सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर उगनपुरा में लगाया गया है। राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर विगत 30 जनवरी से शुरू होकर 5 फरवरी तक चलाया जाएगा। डॉ दिग्विजय नाथ यादव राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी के नेतृत्व में चल रहे सात दिवसीय शिवर में स्वयं सेवकों ने डोर टू डोर जाकर जनसंख्या सर्वेक्षण ,महिला एवं पुरूष साक्षरता सर्वेक्षण, के साथ जेंडर रेशियों के आंकड़े संकलित किए।बाह क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय उगनपुरा में संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर में भाग ले रहे भदावर विद्या मंदिर पीजी कॉलेज बाह के छात्र-छात्राओं ने गांव में स्वच्छता अभियान चलाया साथ ही ग्राम वासियों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा “बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ” स्लोगन पर जोर देते हुए ग्राम वासियों को सर्व शिक्षा अभियान के लिए प्रेरित किया। शिविर में भाग ले रहे छात्र-छात्राओं को प्रोफेसर महेंद्र कुमार उप्राचार्य ,प्रोफेसर निर्भय सिंह, प्रोफेसर शम्स आलम, डॉक्टर लोकेंद्र ने टोपी पहनाकर प्रोत्साहित करते हुए जीवन में अनुशासन के महत्व पर प्रकाश डाला। राहुल पचौरी ने सभी वालंटियर को “माई भारत” का लोगो प्रदान किया।राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर में डॉक्टर अनुज कुमार ,डॉक्टर मुलायम सिंह यादव डॉक्टर अनिल कुमार गुप्ता, डॉक्टर ओमकार यादव, डॉ निखिल , स्वयं सेवकों में आयुष, आकाश, हिमांशु ,सोनू, खुशी, आरती, मानसी ,महक ,अपूर्वा ,शालिनी , आयुष,आदि छात्र-छात्राएं भाग ले रहे हैं

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks