
आगरा ब्रेकिंग,,,,,,, खबर का असर आगरा कमिश्नररेट होने के बाद आगरा पुलिस आगरा में हो रहे अवैध कारोबारों पर कर रही है कार्यवाही ।
आगरा में विनोद जी , अंकित व कुछ अन्य जुआरियो ने राजस्थान के भरतपुर और छोकरवाड़ा मैं बनाया है नया अड्डा ।
बड़े ही धड़ल्ले से बड़े जुआरी अन्य जुआरियो को साथ ले जाकर अलग राज्यों में लगवाते हैं लाखों के दाव ।
मामले को संज्ञान में लेते हुए जुए में गैंगस्टर अंकित की माशूक के यहां पहुंची पुलिस टीम ।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस टीम वीडियोग्राफी कर मामले की कर रही है जांच पड़ताल ।
पुलिस टीम कि कार्यवाही की सूचना मिलते ही अंकित हुआ फरार ।
अंकित के साथी विनोद जी पर जल्द पुलिस की होगी कार्यवाही ।
अंकित चर्चित सटोरिया और जुआरी के साथ सिकंदरा में जुए के मामले में पकड़ा गया था जिसमें 19 लोगों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत पुलिस ने की थी कार्यवाही अवैध रूप से अर्जित की गई संपत्ति जब्तीकरण की कार्यवाही होनी है बाकी ।
विनोद जी जिस पर पूर्व में भी जुए के कई मुकदमे है एक मर्डर केस में यह आरोपी है साथ ही यह गैंगस्टर भी है ।
इंद्रजीत जुआरी पुलिस को चकमा देने में है माहिर इंद्रजीत पर भी चल रहे हैं जुए से संबंधित कई मामले ।
सूत्र की माने तो टोनी सिंधी और अंकित आपस में है पार्टनर टोनी सिंधी का काम एक पूर्व पार्षद जो की हत्या के मामले में सजाआफता है वह संभाल रहा है ।
पुलिस की कार्यवाही शुरू होते ही जुआरियो ने अपने अपने आकाओ से संपर्क साध लिए जो की इन लोगों को देते हैं संरक्षण लेकिन अब नहीं आएगी आकाओ द्वारा की गई सिफारिश काम संरक्षण देने वालों के नाम की सूची भी होगी तैयार ।