विशप मण्डल इंटर कॉलेज मैदान में खादी महोत्सव  में आज कवि सम्मेलन हुआ संपन्न

कन्नौज का फेमस इत्र की रियायती मूल्य पर की जा रही खरीदारी

बरेली 30 दिसंबर। ‘‘बरेली खादी महोत्सव 2024-25’’ में आज सायं 05ः00 बजे से विराट कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिठ समाजसेवी  अनिल सक्सेना एडवोकेट  मौजूद रहे

कवि मंच संचालक रोहित राकेश ने किया- जीवन को  जीवन में खुशियों की बहार दीजिए, खादी का मेला यह संवार दीजिए। आए हो यहा तो कुछ लेकर जाना है, प्यार के बदले सबको प्यार दीजिए। श्री विश्वजीत निर्भय ने कहा- बड़ा है नाम इसका और ये पोशाक सादी है।  प्रियांशु त्रिपाठी ने कहा- अंग्रेजों के सामने झुकी न जिसकी शान, खादी के कारण बढ़ा गाँधी का सम्मान। गीतकार  कमल सक्सेना ने कहा- भारत की सभ्यता को देश में फला गये। जो वस्त्र विदेशी की होलियाॅ जला गये। कमल कान्त श्रीवास्तव ने कहा- खादी पहन गाँधी बनने में, सारा जीवन लगता है, तन लगता है, मन लगता है, पूर्ण समर्पण लगता है। कवियित्री श्रीमती अंशु गुप्ता ने कहा- प्रतीक है यह आजादी का नाम है खादी है। खादी मतलब स्वदेशी, पहचान इसकी गाँधी है। श्री ध्रुव भरतवंशी ने कहा- यह गाँधी की खादी है इससे मिली आजादी है। इस कवि सम्मेलन में अपार जन समूह द्वारा काव्य पाठ का आनन्द लिया गया।

उक्त के अतिरिक्त आयोजित इस प्रदर्शनी में मै0 टिम्बर गिफ्ट सरायमीरा, कन्नौज द्वारा लगायी गयी स्टाॅल पर कन्नौज का फेमस इत्र उपलब्ध है। इस इत्र की खास बात यह है कि इसमें कोई भी केमिकल नहीं होता है। जो ऑयल बेस पूरी तरह नेचुरल होता है जैसे मिट्टी इत्र, रोज इत्र, जन्नते फिरदौस इत्र, हीना समाया इत्र, कच्ची फ्लोरा इत्र, मून स्पार्कल इत्र, बेल इत्र, चन्दन इत्र बिक्री हेतु उपलब्ध है। जिसकी खरीदारी रियायती मूल्य पर की जा रही है ।।

About The Author

पं.सत्यम शर्मा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks