
एटा पालिका प्रशासन ने 76 वें गणतंत्र दिवस पर की कई व्यवस्थाएं
एटा। 76 वें गणतंत्र दिवस को इस वर्ष स्वर्णिम भारत: विरासत और विकास की गोल्डन जुबली के रूप में मनाया जाएगा। इस उपलक्ष में एटा नगर पालिका परिषद ने शहर भर में विशेष व्यवस्थाएं की हैं। शहर के चौक चौराहों पर स्थापित अमर शहीदों की प्रतिमाओं के अलावा मंदिरों में, गुरुद्वारों और विभिन्न संप्रदायों के धार्मिक स्थलों को जहां इलेक्ट्रिक लाइटों, झालरों और पुष्पों की मालाओं से सुसज्जित कराया गया है, वहीं साफ सफाई रंग रोवन और चुना आदि का छिड़काव कराकर पालिका कर्मचारियों की भी देखरेख के बाबत तैनाती की गई है।
नगर परिषद अध्यक्ष सुधा गुप्ता ने सभी क्षेत्रवासियों, विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, व्यापारियों और आम नागरिकों से इस ऐतिहासिक क्षण के साक्षी बनने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि यह आयोजन न केवल देशभक्ति की भावना को प्रेरित करेगा, बल्कि शहर के विकास का एक नया अध्याय भी लिखेगा। इसके लिए शासन स्तर से स्वर्णिम भारत मिशन के तहत शहर वासियों को जोड़ने के मकसद से गणतंत्र दिवस से एक रोज पूर्व शनिवार को पालिका अध्यक्ष सुधा गुप्ता के निर्देश पर शहर के नन्नूमल चौराहा स्थित अहिंसा स्तूप, ठंडी सड़क जीटी रोड स्थित भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद, शहर के घंटाघर स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा के अलावा नेताजी सुभाष चंद्र बोस की शहर के बांस मंडी स्थित प्रतिमा पर भी जगमगाती इलेक्ट्रिक झालरों और बल्बों से सुसज्जित कराया गया है। उन्होंने जानकारी दी है कि रविवार को गणतंत्र दिवस पर शहर के नगर पालिका परिषद के प्रांगण में प्रातः 8:30 बजे ध्वजारोहणकर गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम और उल्लास के साथ मनाया जाएगा, उन्होंने समस्त शहर वासियों से पालिका कैंपस में इस भव्य समारोह में उपस्थित होने की अपील की है।