
आगरा ब्रेकिंग,,,,,,,थाना शाहगंज क्षेत्र के श्री कृष्ण गौशाला में गायों के रखरखाव के लिए लोग करते हैं लाखों रुपए का दान वहीं गौशाला में गायों की हो रही है बुरी दुर्दशा ।
पूर्व में भी 22 दिसंबर 2024 को गौशाला में गोवंश का प्रकरण आया था सामने ।
गौशाला के पालतू कुत्ते ही गोवंश पर कर देते हैं हमला ।
मामला श्री कृष्ण गौशाला का है जहां एक गाय की मौत हो गई वहीं दो गाय बीमार अवस्था में पड़ी हुई है जिसमें से एक गाय लहूलुहान अवस्था में मिली वहीं के पालतू कुत्ते ने हो सकता है गाय को किया हो घायल ।
श्री कृष्ण गौशाला में नरकीय हालात मैं जीवन जीने को मजबूर बेजुबान गाय घुटनों घुटनों तक की गंदगी में अपना जीवन यापन कर रही बेजुबान गाय ।
सफाई कर्मी के मुताबिक गौशाला के कार्यालय में कई बार गंदगी की शिकायत करने पर जिम्मेदारों ने नहीं लिया मामले को गंभीरता से लापरवाह जिम्मेदारों की वजह से गौशाला में आए दिन होती रहती है घटनाएं ।
सर्दियों के मौसम में गायो के लिए
सर्दि से बचाव की नहीं है कोई व्यवस्था ।
गंदगी का अंबार इतना की एक ही पोजीशन में खड़े रहने को मजबूर गाय ।
लहूलुहान गाय के पास बह रहे खून को चाटता दिखाई दिया कुत्ता जो की फोटो में साफ दिखाई दे रहा है ।
जिम्मेदारों पर नहीं है इसका कोई जवाब ।
बड़ा सवाल जहां एक तरफ सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गौशालाओं में गायों के रखरखाव को देते हैं प्राथमिकता का दर्जा वहीं दूसरी तरफ तस्वीर साफ बयां कर रही है की गौशालाओं में गायों की किस तरह हो रही है दुर्दशा ।
आगरा जनपद में बहुत से ऐसे गौशाला है जहां लोगों ने गौशाला के नाम पर गौशालाओं को बना रखा है अपने धंधे का जरिया ।
रिपोर्ट = लक्ष्मण शर्मा अपने सहयोगी राजेश कुमार SB न्यूज़ आगरा