
कासगंज राष्ट्र नायक नेता जी सुभाष चंद्र बोस की ज्यंती पर यहां जगह जगह अनेक कार्यक्रम आयोजित किए गए। और महान राष्ट्र नायक के रूप में उन्हें श्रृद्धा सुमन अर्पित किए गए। इसी क्रम में यहां जिलाधिकारी मेघा रुपम और पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा द्वारा मानव श्रृंखला बनाते हुए छात्र छात्रा ओं को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई ग ई तथा यातायात नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया गया। जिसमें सड़क पार करने के लिए जेब्रा क्रासिंग का इस्तेमाल करना, गाड़ी चलाते समय मोबाइल का उपयोग न करना, चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बैल्ट लगाना ,दोपहिया वाहन चलाते समय हैल्मैट का उपयोग करना, शराब पीकर गाड़ी न चलाना , गति सीमा का ध्यान रखना , ट्रैफिक संकेतों का पालन करना ,गलत दिशा में वाहन न चलाने के प्रति जागरूक किया गया ,इस अवसर पर एआरटी ओ राम प्रकाश मिश्र ,क्षेत्राधिकारी नगर/ यातायात आंचल चौहान ,अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण ज्ञान प्रकाश सिंह ,यातायात प्रभारी लक्ष्मण सिंह व कालेज स्टाफ मौजूद रहा।
ज्यंती के अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष मीना माहेश्वरी ,पूर्व अध्यक्ष नगर पलिका राजेंद्र बौहरे सहित अनेक लोगों ने घंटा घर स्थित नेता जी की प्रति मा पर माल्यार्पण कर देश के प्रति उनके योगदान को याद किया। कायस्थ महासभा द्वारा बी एस डायनामिक स्कूल में एक काव्य गोष्ठी का आयोजन किया।
लूट की घटना ओं में शामिल तीन लुटेरे गिरफ्तार।
पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा द्वारा कासगंज और सोरों थानान्तर्गत दो लूटों को ध्यान में रखकर क्षेत्राधिकारी नगर आंचल चौहान के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा किए गए प्रयासों के परिणामस्वरूप लूट के तीन आरोपी रोहित पुत्र गिरीश निवासी ग्राम देवरी थाना सोरों ,धर्मेन्द्र पुत्र ओमप्रकाश निवासी मौ. नवाब थाना कासगंज ,राहुल पुत्र नरेंद्र निवासी ग्राम बल्लीगढा ,थाना मक्खन पुर जनपद फिरोजाबाद को लूटे गए 34,500 रु एक मोटर साइकिल बजाज पल्सर न. यूपी 87 डब्लू 413 व एक तमंचा ,दो जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किया जाना बताया जाता है। पुलिस टीम में थाना प्रभारी सोरों जगदीश चंद्र व व उनकी टीम शामिल बताए जाते हैं।