
एटा,आज कांग्रेस कमेटी एटा के तत्वाधान में अखिल भारती कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय मल्लिकार्जुन खड़गे साहब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पूर्व मंत्री माननीय अजय राय जी अखिल भारती कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय महासचिव पूर्व सांसद माननीय अविनाश पांडे जी अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव उत्तर प्रदेश सह प्रभारी श्री तौकीर आलम जी के आवाहन पर जिला कांग्रेस कमेटी एटा के कार्यवाहक जिला अध्यक्ष ठाकुर अनिल सोलंकी के नेतृत्व में आज जिला कांग्रेस कार्यालय धान मील वाली गली एटा पर जय बापू, जय भीम, जय संविधान, अभियान के तहत ठाकुर अनिल सोलंकी ने कहा कि संसद भवन में शीतकालीन सत्र के दौरान केंद्र सरकार के गृहमंत्री अमित शाह ने डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी के खिलाफ गलत टिप्पणी करके देश के दलित वंचित मजदूर किसान भाइयों को अपमानित करने का काम किया है हमारे नेता माननीय राहुल गांधी जी ने बीड़ा उठाया है कि पूरे वर्ष समूचे देश में संविधान बचाए रखने के लिए हम सभी कांग्रेस जन अलग जगाने का काम करेंगे किसी भी सूरत में समाधान को हाथ नहीं लगने देंगे और केंद्र सरकार के मंत्री अमित शाह को संसद में की हुई टिप्पणी वापस लेने होगी और गलती माननी होगी ।
ठाकुर अनिल सोलंकी ने कहा कि गांव गांव जा कर कांग्रेस जन जा कर अभियान को जलाएंगे।जिला और विधान सभा पर समन्यव समिति बना कर पूरे जिले में जय बापू ,जय भीम,जय संविधान अभियान चलाया जाएगा।
बैठक में विनीत पाराशर बाल्मीकि प्रदेश सचिव,नैना शर्मा एडवोकेट पीसीसी,गुन्जन मिश्रा पीसीसी, सुभाष सागर एडवोकेट पूर्व सभासद जिला महासचिव,मधुर कांत कश्यप,चौधरी रामपाल सिंह यादव,डाक्टर सुरेंद्र सवेरे सविता,मोहम्मद तस्बूर,ओमप्रकाश सिंह तोमर,जितेंद्र राना,आनंद पाल बघेल फौजी,ओमबीर सिंह राजपूत,सावित्री दिवाकर ,गुन्जन जैन,रामनरेश यादव,समर अब्बासी,अभिषेक मिश्रा,आमिर अली,रिंकू यादव,