अलीगढ,हमारे गांव धरणीधर धाम बेसवां का सुप्रसिध्द महाकाली
जी का मन्दिर / समाधि घाट क्षेत्र का प्रमुख पूज्य आकर्षण केन्द्र है । वर्तमान पुजारी जी कहते हैं उनके पूर्वज बाबा श्री
बटुक नाथ जी ने लगभग 200 बर्ष पूर्व इस मन्दिर की स्थापना की थी , इस समय उनकी सातवीं पीढी पुजारी जी
नीरज नाथ जी हैं ।
प्राय : दोपहर में मन्दिर के पट बन्द रहते हैं किंतु माताजी की
कृपा से पुजारी जी ने हमें देखा तो उन्होंने ताला / पट खोलकर दर्शन मां के कराये ।
धर्म पत्नी जी ने सेवा भाव से काली मां को कम्बल अर्पित किया आखिर ठण्ड का मौसम जो है ।
भक्त अपनी श्रध्दा और भक्ति भाव ही अर्पित करता है !
भेट की गयी वस्तु तो लक्ष्मी स्वरूपा मां की ही है !!
तेरा तुझको अर्पण !!!!!!
हमने भी पुजारी जी को सादर कम्बल भेट कर सम्मानित किया ।
जय मातेश्वरी !
तत् सर्वम् रक्ष मे देवी जयन्ती पापनाशिनी !!!!!!