सिंदरी , धनबाद। सिंदरी के वार्ड 55 स्थित शहरपुरा हटिया में वेंडिंग जोन का निर्माण कार्य शुरू हो जाने के कारण हटिया को रांगामाटी टीओपी मैदान (गणेश पूजा मेला मैदान) में सोमवार को शिफ्ट कर दिया गया है। आलू, प्याज, सब्जी व अन्य विक्रेताओं ने कुछ दिनों के लिए अपनी दुकानें नये हटिया में स्थानांतरित करना शुरू कर दिया है। ग्रामीण महिलायें, पुरुष भी काफी संख्या में सब्जी बेचने आते हैं। वेंडिंग जोन का निर्माण कार्य पूरा हो जाने के बाद पुनः हटिया को शहरपुरा हटिया स्थल में शिफ्ट कर दिया जायेगा। बताते चलें कि कोरोना काल में भी हटिया को रांगामाटी टीओपी मैदान में शिफ्ट किया गया था।