
यूपी के मंत्री हैं नंद गोपाल गुप्ता नंदी. प्रयागराज के हैं.नेता के रूप में सबसे अधिक बार संगम में डुबकी लगाने का रिकार्ड उनका ही होगा. जब भी कोई VIP स्नान करने आते हैं, उन्हें डुबकी लगानी पड़ती है. आज कुमार विश्वास के साथ, कल सीएम योगी के साथ, उससे पहले राजनाथ सिंह और कई नेताओं के साथ
सही भी है प्रयागराज के हैं तो ये मौका उन्हें बार – बार मिलता रहेगा! मोदी जी का कार्यक्रम छोड़कर अन्य सभी विशिष्ट अतिथियों के साथ वे फरवरी तक नहाते रहेंगे
वैसे भी ना तो स्वयं साफ हो पा रहें हैं और ना ही अपने विभाग औद्योगिक विकास को भष्टाचार, घोटालों से साफ कर पा रहे हैं।
यूपी सीडा में तो विजीलेंस व विभागीय जांच में फंसे अधिकारियों को क्रीम पदों पर तैनात कर रखा है ।
विधानपरिषद में भी सवाल उठ चुका है। फिर भी मौन है मंत्री नन्दी।