
मेरठ-उद्योगपति रमेश ढींगरा की 500 करोड़ की संपत्ति का मामला, ढींगरा की तीसरी पत्नी की उन्हीं के होटल में हुई पिटाई
कोर्ट अमीन, वकील की मौजूदगी में सिमरन की पिटाई, रमेश ढींगरा के बेटे हिमांशु, पत्नी नीतू ने की पिटाई
कोर्ट अमीन के साथ भी हिमांशु, नीतू ने की अभद्रता, सिमरन की पिटाई के बावजूद BJP नेता के दबाव में केस दर्ज
सदर बाजार पुलिस ने पीड़ित सिमरन, परिवार पर लिखा केस, पीड़िता सिमरन ने संपत्ति बंटवारे का कोर्ट केस किया है
आरोपी हिमांशु ने पुलिस से सांठगांठ कर करा दी FIR, सदर बाजार थानेदार ने कई घंटे सिमरन को थाने में रखा
रमेश ढींगरा ने कैंट सीट से 4 बार लड़ा विधायकी चुनाव, मेरठ के सबसे पुराने राजमहल होटल के मालिक थे रमेश ढींगरा