
निरंकुश उत्पातियों ने जमकर किया उत्पात, कुर्सियां तोड़ीं, कलाकारों के ऊपर फेंकी फ्रूटी
एटा। शांतप्रिय तरीके से शबाब की ओर बढ़ते एटा महोत्सव में रविवार की रात उत्पातियों ने उस समय उत्पात मचाया जब पंडाल में आगे बैठे अथितियों सहित दर्शकों की भारी भीड़ कार्यक्रम का लुफ्त उठा रही थी। लेकिन न जाने वो कौन लोग थे जिन्होंने हंगामा मचाते हुये तोड़फोड़ और अमानवीय हरकतें करना शुरू कर दिया । बरहाल रविवार की रात चले हरियाणवीं नाइट में उत्पातियों ने इस कदर हंगामा किया कि सुरक्षा के सारे इंतजाम ध्वस्त हो गये, अच्छे भले मनोरंजपूर्ण कार्यक्रम में उत्पात मचाने वाले कौन थे और पंडाल की सुरक्षा व्यवस्था में इतनी बड़ी लचरता किसकी रही ? ये तो जाँच और कार्यवाई के लिये इंगित करता हैं …