
आगरा,डावर फुट वियर इन्डस्ट्रीज आगरा दिल्ली रोड सिकन्दरा थाना सिकन्दरा जनपद आगरा परिसर मे चेयरमैन श्रीमान पूरन डावर जी एवं समाज सेवी महोदय द्वारा 1st साउथ एशिया मास्टर्स एथलेटिक्स ओपन चैम्पियनशिप 2025 दिनांक 10.01.25.से 12.01.25.तक मंगला स्टेडियम मंगलौर कर्नाटक मे आयोजित हुई। जिसमे रिटायर्ड C F O शिवदयाल शर्मा ने 65+ आयु वर्ग मे भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए 4×400 मी0 रिले दौड मे तृतीय स्थान प्राप्त कर जनपद आगरा सहित उत्तर प्रदेश का नाम रोशन किया। रिटायर्ड C F O शिवदयाल शर्मा को डावर फुट वियर इन्डस्ट्रीज के चेयरमैन श्रीमान पूरन डावर जी महोदय ने मैडल पहनाकर प्रमाण पत्र प्रदान करते हुए सम्मानित किया। तथा मौके पर उपस्थित श्री राजीव मिश्रा H R.हैड,रवि तिवारी,इत्यादि ने हार्दिक शुभ कामनायें एवं वधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।