
आगरा,परमानन्द इंस्टीट्यूट ऑफ फायर इंजीनियरिंग कॉलेज अंगूठी थाना जगदीश पुरा जनपद आगरा परिसर मे श्रीमान प्रदीप कुमार मंगल निदेशक महोदय द्वारा 1st साउथ एशिया मास्टर्स एथलेटिक्स ओपन चैम्पियनशिप 2025 दिनांक 10.01.25.से 12.01.25.तक मंगला स्टेडियम मंगलौर कर्नाटक मे आयोजित हुई। जिसमे रिटायर्ड C F O शिवदयाल शर्मा ने 65 + आयु वर्ग मे भारत का प्रतिनिधित्व कर ते हुए 4×400 मी0 रिले दौड मे तृतीय स्थान प्राप्त कर जनपद आगरा सहित उत्तर प्रदेश का नाम रोशन किया। रिटायर्ड C F O शिवदयाल शर्मा को निदेशक महोदय ने मैडल पहनाकर प्रमाण पत्र प्रदान करते हुए सम्मानित किया। तथा मौके पर उपस्थित प्रिंसिपल श्री जितेंद्र सिंह, काॅर्डिनेटर श्री सन्दीप श्रीवास्तव, गजेंद्र अग्रवाल H. O.D.मैडम नम्रता I T, सौरभ सिंह I T, दीपाली धवन आदि ने हार्दिक शुभ कामनायें एवं वधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।