113KM प्रति घंटे की रफ्तार से चलेंगी हवाएं, अब तक 26 की मौत

113KM प्रति घंटे की रफ्तार से चलेंगी हवाएं, अब तक 26 की मौत; बाइडन ने जताया दुख अमेरिकी पश्चिमी तट पर लॉस एंजिलिस क्षेत्र में लगी लगी आग में मृतक संख्या 26 हो गई है और हजारों घर तबाह हो चुके हैं। आग से 38 हजार एकड़ इलाका खाक हो चुका है। वहीं, राष्ट्रपति जो बाइडन ने भी आग में जलने से हुई लोगों की मौत पर अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की है।क्या बोले जो बाइडन
राष्ट्रपति बाइडन ने एक बयान में कहा, ‘लॉस एंजिलिस में लगी आग में हमने जिन 26 मासूम लोगों को खोया है, उनके लिए हमारा दिल दुखता है। जिल बाइडन और मैं उनके और उनके प्रियजनों के लिए प्रार्थना करते हैं।’

बाइडन ने आगे कहा कि दक्षिणी कैलिफोर्निया में जारी जंगल की आग से हुई तबाही से हम बहुत दुखी हैं। मुझे लॉस एंजिलिस में जंगल की आग को बुझाने के लिए किए जा रहे गहन प्रयासों के बारे में लगातार जानकारी दी जा रही है। मैंने अपनी टीम को अतिरिक्त संघीय अग्निशमन सहायता के किसी भी अनुरोध पर तुरंत प्रतिक्रिया देने का निर्देश दिया है। मेरे निर्देश पर, सैकड़ों संघीय कर्मियों और अद्वितीय संघीय हवाई और जमीनी सहायता को अग्निशमन प्रयासों का समर्थन करने और जरूरतमंद समुदायों की मदद करने के लिए कैलिफोर्निया भेजा गया है।

अब तक 150 अरब डॉलर की आर्थिक क्षति
मौसम विज्ञानियों ने इस सप्ताह हवाओं के और तेज होने का पूर्वानुमान जताया है। इसे लेकर अग्निशमन दल ने चिंता जताई है। अधिकारियों ने बताया कि कम से कम 16 लोग लापता हैं। एक्यू वैदर के अनुसार, अब तक 150 अरब डॉलर (13 लाख करोड़ रुपये) की आर्थिक क्षति हुई है।

राष्ट्रीय मौसम सेवा ने भीषण आग के लिए उच्च श्रेणी की चेतावनी जारी की है। सेवा केंद्र ने कहा कि क्षेत्र में 80 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से हवा का पूर्वानुमान है, जो पर्वतीय क्षेत्रों में 113 किलोमीटर प्रति घंटे रह सकती है। इससे समस्या और बढ़ेगी। मंगलवार को आग के और विकराल होने की आशंका है। आग लगने की घटनाओं में लापता लोगों के मरने की आशंका अधिक है। सोमवार को कई और लोगों के लापता होने की सूचना से क्षेत्र में हड़कंप है। जानकारी के मुताबिक पैलिसेड्स क्षेत्र में आग से आठ जबकि ईटॉन क्षेत्र में 16 लोगों की मौत हुई है।

पैलिसेड्स और ईटन फायर की आग पर कुछ काबू
लॉस एंजिलिस क्षेत्र में पैलिसेडेस, ईटन, केनेथ और हर्स्ट की आग ने 160 वर्ग किमी से अधिक इलाका अपनी चपेट में ले लिया है। यह सान फ्रांसिस्को से भी बड़ा क्षेत्र है। पैलिसेड्स आग पर 11% और ईटन फायर पर 27% तक काबू पाया गया है। दोनों आग 153 वर्ग किमी तक फैली थीं। कैलिफोर्निया व नौ अन्य राज्यों के 14,000 से अधिक कर्मी आग बुझा रहे हैं।

राख में सीसा, आर्सेनिक, एस्बेस्टस
अधिकारी आग में तबाह घरों का डाटा तैयार कर रहे हैं। उन्होंने चेताया है कि क्षेत्र में फैली राख में सीसा, आर्सेनिक, एस्बेस्टस और अन्य हानिकारक सामग्री हो सकती है। ऐसे में जो लोग यहां पर हैं उन्हें सावधान रहने की जरूरत है।

ग्रेग वेल्स ने आग में घर, स्टूडियो खोया
‘विकेड’ फेम संगीत निर्माता ग्रेग वेल्स ने कैलिफोर्निया जंगल की आग में अपने घर खो दिए हैं। उन्होंने न केवल अपना पारिवारिक घर खो दिया, बल्कि पेसिफिक पैलिसेड्स में उनका अत्याधुनिक डॉल्बी एटमॉस मिक्सिंग रूम और स्टूडियो भी नष्ट हो चुका है। उनके पास अविश्वसनीय रिकॉर्डिंग उपकरणों का संग्रह था लेकिन अब सब आग की भेंट चढ़ चुका है। उनके कई मित्रों के घर भी राख हो चुके हैं।

अग्निशामकों का वेतन बढ़ाएं : कार्दशियन
कैलिफोर्निया में जारी जंगल की आग के बीच, रियलिटी टीवी स्टार किम कार्दशियन ने उन अग्निशामकों के प्रति आभार जताया जिन्होंने लोगों को घातक आपदा से बचाने के लिए अपनी जान जोखिम में डाली है। उन्होंने उनके लिए वेतन वृद्धि की भी मांग की और कहा कि यह अपनी जान खतरे में डालकर दूसरों को बचाने का बड़ा काम है। उन्होंने कहा, ऐसी आपदा में ही जुझारू लोगों की पहचान होती है।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks