
कपिल देव के सिर में गोली मारना चाहते थे युवराज के पिता, योगराज ने खुद किया हैरान करने वाला खुलासा
- युवराज के पिता योगराज सिंह ने हाल ही में समदीश भाटिया को दिए इंटरव्यू में चौंकाने वाला बयान दिया है। अनफिल्टर्ड विद समदीश में बोलते हुए योगराज ने कहा कि वह कपिल देव को मारने के लिए उनके घर गए थे क्योंकि उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया था।
उन्होंने कहा कि, ‘मेरी पत्नी (युवी की मां) चाहती थीं कि मैं कपिल से सवाल पूछूं। मैंने उनसे कहा कि मैं इस खूनी आदमी को सबक सिखाऊंगा।