उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर लखनिया दरी में विमलौत्कशनी सेवा संस्थान के द्वारा बनकटी हनुमान जी मंदिर एवं बाबा दशरथ धाम की स्थापना की हुई उद्घोषणा।
मिर्जापुर।
विमलौत्कशनी सेवा संस्थान एवं
बनकटी हनुमान जी मंदिर एवं बाबा दशरथ धाम लखनिया दरी अहरौरा उत्तर प्रदेश के प्रबंधक एवं अध्यक्ष, छोटे सरकार श्री उपेंद्र जी महाराज ने कहां कि सनातन धर्म विश्व का मुख्य धर्म है जो भारत का राष्ट्रीय धर्म भी है।
उन्होंने कहा कि संस्थान की ओर से मिर्जापुर उत्तर प्रदेश के अहरौरा स्थित बनकटी हनुमान जी मंदिर पर श्रद्धालुओं के आगमन को देखते हुए वहां आश्रम निर्माण के कार्य को प्रारंभ किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि संस्थान की ओर से बनकटी हनुमान जी मंदिर एवं बाबा दशरथ धाम की स्थापना की गई हैं।
उन्होंने कहा कि धाम पर आने वाले श्रद्धालुओं के रहने की सारी व्यवस्था की जा रही है एवं विधि पूर्वक सनातन धर्म के नियमावली के अनुसार बनकटी हनुमान जी मंदिर एवं दशरथ धाम के महंत के पद पर बाबा मदानेश्वर महाराज (मदनमोहन) जी की नियुक्ति संस्थान की ओर से किया गया हैं।
उन्होंने कहा कि पूरे विश्व में सनातन धर्म के प्रचार प्रसार के मिशन को धाम से प्रारंभ किया जाएगा धाम पर लगातार ऋषि मुनियों एवं कथा वाचकों का आगमन होना सुनिश्चित किया गया है तथा श्रीमद् भागवत कथा के आयोजन को भी जल्द से जल्द प्रारंभ करने की योजना बनाई गई है।
उन्होंने कहा कि धाम पर गुरुकुल विद्यालय भी स्थापित किए जाएंगे,गौशाला से लेकर वृद्धा आश्रम तक की स्थापना करने का निर्णय लिया गया है।
उन्होंने कहा कि इतिहास इसका गवाह है बनकटी हनुमान जी मंदिर एवं बाबा दशरथ धाम पर अब तक जो भी श्रद्धालु आए हैं अपनी मन्नत मांगे हैं वह पूर्ण हुआ है बाबा के आशीर्वाद से लोगों की तमाम समस्याएं और बाधाएं भी दूर होती हैं।