लखनऊ।
कासगंज के चंदन हत्याकांड के सभी 28 दोषियों को एनआईए स्पेशल कोर्ट सुनाई उम्रकैद की सज़ा।
लखनऊ जेल में बंद 26 दोषी
वसीम जावेद उर्फ वसीम, नसीम जावेद, मोहम्मद जाहिद कुरैशी उर्फ जाहिद उर्फ जग्गा ,आसिफ कुरेशी उर्फ हिटलर ,असलम कुरैशी, अकरम ,तौफीक , खिल्लन , शवाब अली खान, राहत ,सलमान ,मोहसिन, आसिफ जिमवाला, साकिब, बबलू, निशु उर्फ जीशान, वासिफ, इमरान, शमशाद ,जफर, साकिर ,खालिद परवेज ,फैजान ,इमरान ,साकिर, मोहम्मद आमिर रफी, कासगंज जेल में बंद मुनाजिर और कोर्ट में सरेंडर हुए सलीम को सुनाई उम्रकैद की सज़ा।
लखनऊ जेल से 26 दोषी
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़े।
एक दोषी मुनाजिर कासगंज जेल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़ा।