8000 KM से ताजमहल आई महिला, रोते-रोते पहुंची पुलिस स्टेशन, बोली- ‘होटल से …’ सच जान उड़ गए होश आगरा. अमेरिका के कैलिफोर्निया से ताजमहल देखने आए पर्यटक नीरज कुमार का परिवार होटल अमर विलास में ठहरा हुआ था. टूरिस्ट नीरज कुमार का 8 साल का बच्चा अर्जुन होटल से खेलते हुए बाहर आ गया और फिर परिवार से बिछड़ गया.बच्चे के बिछड़ने से परिवार परेशान हो गया. नीरज कुमार और उनकी पत्नी नेहा जल्दी से पुलिस के पास मदद मांगने पहुंचे. ताज सुरक्षा पुलिस स्टेशन पर नेहा को उदास देख दरोगा ने उसकी वजह जानी. पूरे मामले को समझा और तत्काल एक्शन में जुट गए.
इधर, बच्चा रोता हुआ अमर विलास बैरियर के प्रभारी सब इंस्पेक्टर मुकेश कुमार को मिला. दरोगा ने बच्चे को रोता हुआ देखा तो उसके पास पहुंचे. दरोगा मुकेश कुमार ने बच्चे से बात करने की कोशिश की लेकिन वह उसकी भाषा नहीं समझ पाए. उन्होंने उसे मोबाइल दिया. बच्चे ने +4 नंबर डायल किया. दरोगा यह जरूर समझ गए बच्चा किसी विदेशी मेहमान का है. उन्होंने सीनियर अधिकारियों को मामले की सूचना दी.
+4 फोन नंबर डायल करने से यह पता चल गया कि यह बच्चा अमेरिका से है. पुलिस ने विदेशी बच्चे के बिछड़ने की सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए सीसीटीवी फुटेज, रेडियो अनाउंसमेंट और आरटी सेट से प्रसारण कराया गया. क्विक रिस्पांस टीम के जवानों को भी खोज में लगाया गया. 15 मिनट के अंदर बच्चे के परिजनों को खोज कर सकुशल उसे सुपुर्द किया गया. अपने बिछड़े हुए बच्चे के मिल जाने पर परिजनों ने आगरा पुलिस का आभार व्यक्त किया.
बच्चे की मां ने बताया, ‘मेरा नाम नेहा है और मैं कैलिफोर्निया से आई हूं. यह हमारा बेटा अर्जुन है. इसे सिर्फ इंग्लिश आती है. हम ताजमहल देखने आए थे. होटल से हमारा बेटा अर्जुन लापता हो गया था. हम बहुत परेशान थे. मैं पुलिस स्टेशन आई. बच्चे का फोटो दिया. पुलिस ने तत्परता दिखाई और 10-15 मिनट के भीतर हमारे बेटे को ढ़ूंढ निकाला. आगरा पुलिस का बहुत-बहुत धन्यवाद.’