महाकुंभ 2025: कुंभ थीम पर तैयार किए जा रहे रेलवे कोचेस
महाकुंभ 2025 के आयोजन को भव्य और यादगार बनाने के लिए रेलवे विभाग ने खास तैयारी शुरू कर दी है। श्रद्धालुओं की सुविधाओं और आयोजन की दिव्यता को ध्यान में रखते हुए कुंभ थीम पर आधारित रेलवे कोचेस तैयार किए जा रहे हैं।
इन कोचेस को महाकुंभ की संस्कृति, परंपरा, और आस्था को प्रदर्शित करने वाले आकर्षक चित्रों और रंगों से सजाया जा रहा है। कोचेस में महाकुंभ के प्रमुख घाटों, साधु-संतों, पवित्र गंगा स्नान, और सांस्कृतिक धरोहरों के चित्र उकेरे जाएंगे। इससे श्रद्धालु यात्रा के दौरान ही महाकुंभ की दिव्यता का अनुभव कर सकेंगे।