राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री लाल जी शर्मा भट्ट  छत्तीसगढ़ प्रबास पर रहेंगे

आवश्यक सूचना
जय माँ सरस्वती !
श्री अखिल भारतीय भट्ट शक्ति पुंज ट्रस्ट अयोध्या के संस्थापक व राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री लाल जी शर्मा भट्ट जी 5 जनवरी 2025 को छत्तीसगढ़ प्रबास पर रहेंगे, उनके साथ मे राष्ट्रीय अध्यक्ष (मध्य भारत क्षेत्र) श्री विष्णु राय भट्ट भी होंगे; इस अवसर पर संगठन/कार्य-कारिणी/के विस्तार,ट्रस्ट के लक्ष्यों को शीघ्र पूरा करने एवं अन्य संगठनात्मक चर्चा हेतु ” चित्रांश-भवन “ में दोपहर 1 बजे से 5 बजे तक एक आवश्यक बैठक व नव वर्ष स्नेह मिलन समारोह का आयोजन किया गया है, जिसमें स्थानीय व सभी जिलों के सामाजिक बंधु व मातृशक्ति सादर आमंत्रित हैं!
अत: आप सभी अधिक से अधिक संख्या मे सपरिवार पधारकर समाज के उत्थान मे सहभागी बने!
दिनांक 5/1/2025 (रविवार)
समय- दोपहर 1 बजे से 5 बजे तक
स्थान- चित्रांश भवन, सेक्टर-6 भिलाई

निवेदक- संजयशर्मा
शीतल ड्रेसेस
मनोरमा भट्ट (पुरुष इकाई)
प्रांतीय अध्यक्ष छत्तीसगढ़,
(महिला इकाई) भिलाई
छत्तीसगढ़,भिलाई

संजय शर्मा (न.नि.)
प्रदेश संगठन मंत्री
छत्तीसगढ़,भिलाई

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× कुछ समझ न आये में हूँ न ...
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks