एटा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के द्वारा संसद में बाबा साहब डॉक्टर अम्बेडकर के पर दिए गए बयान के ख़िलाफ़ समाजवादी पार्टी ने जिला अध्यक्ष परवेज़ जुबैरी के नेतृत्व में एक विशाल जुलूस शहीद पार्क से निकाला जुलूस में बाबा साहब का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान जब तक सूरज चांद रहेगा बाबा तेरा नाम रहेगा जय भीम जय सपा के लोग डॉक्टर अंबेडकर के चित्र और पार्टी के झंडे लेकर चल रहे थे जुलूस जी टी रोड रोडवेज कचहरी तिराहे पर होता हुआ कलेक्ट्रेट पहुंचा वहां पर राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन जिला अधिकारी के माध्यम से एस डी एम वेद प्रिय आर्य को सौंपा गया ज्ञापन में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से जनता से माफी मांगने की अपील की गई तथा उन्हें मंत्रिमंडल से हटाने की मांग भी की गई है
जुलूस में पूर्व सांसद कैलाश यादव पूर्व विधायक रणजीत सिंह सुमन भूपेंद्र प्रजापति विनोद यादव शराफ़त हुसैन काले गुमान सिंह यादव कौशलेंद यादव सुभाष शाक्य सत्यवीर सिंह दिवाकर जहीर अहमद अनिल सागर रंजीत सिंह यादव मेधा विरत शास्त्री रामसेवक पहलवान नेमसिंह राजपूत सरफराज श्रवण कश्यप अभिलाख सिंह फौजी जसवीर सिंह यादव रामसेवक पहलवान नेम सिंह राजपूत वीर पाल लोधी फरहान अहमद बंटी बाबा अनिल प्रमुख अरविंद बघैल पुष्पेंद्र धनगर प्रेमचंद जाटव सर्वेंद्र सिंह प्रधान दुर्गेश यादव रामब्रजेश प्रधान जयकेश फौजी ब्रिजेंद्र प्रताप कुशवाहा संदीप यादव बबलू यादव अदनान सिद्दीकी धीरेन्द्र सिंह हिमांशु जाटव शिवेंद्र सिंह संजीव दिवाकर आदि सैकड़ों सपाई मौजूद थे