
श्री राम + जय श्री निषादराज !!! साथियो आज बुधवार को गुरू द्रोणाचार्य एवं उनके महान शिष्य एकलव्य की पुण्यभूमि जनपद नोएडा(गौतमबुद्धनगर) स्थित ड्रीम विलेज मे सामाजिक चेतना मंच द्वारा आयोजित मेरठ जोन स्तरीय प्रतिनिधि सम्मेलन में मेरे द्वारा उत्तर प्रदेश कश्यप निषाद सगंठन के प्रदेश अध्यक्ष / जिलाध्यक्ष निषाद पार्टी एटा की हैसियत से अन्याय के खिलाफ हमेशा मुखर रहने वाले भगवान परशुराम जी को नमन करने के उपरांत सामाजिक एवं राजनीतिक क्षेत्र की सम्मानित गणमान्य हस्तियों की गरिमामयी उपस्थिति में विभिन्न विषयों पर विचार मंथन में एकता, सद्भाव एवं सहयोग की भावना रखने का संदेश दिया। इस अवसर पर सभा में मौजूद सैकडो बुद्दजीवियों / प्रतिनिधियों को भव्य मंच से राकेश कश्यप ने दिऐ अपने उदबोधन में कहा कि प्रभू श्री राम की नैया कश्यप केवट मल्लाह कहार समुदाय जिसका 18 प्रतिशत वोट चहुंओर फैला हुआ है , उसके पूर्वजों ने सरयू नदी में पार लगायी थी , उसी का अनुसरण हमारे समाज द्वारा निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष महामना डा. संजय कुमार निषाद कैबिनेट मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देशन में 2022 के विधान सभा चुनाव में भाजपा के साथ मिलकर पार लगायी थी, अब पुन: उसी प्रकार इस बार भी महामना जी के निर्देशन में 2027 का उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव में निषाद पार्टी ने पूर्ण जोश के साथ भाजपा से समन्वय बनाते हुऐ नैया पार लगाकर विधान सभा की प्राचीर पर केसरिया ध्वज फहराने का संकल्प लिया है !
इस मौके पर वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व राज्यपाल श्री कलराज मिश्रा जी, मा. बेबीरानी मोर्य पूर्व राज्यपाल उत्तराखंड / कैबिनेट मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार ,मा.राज्यसभा सांसद श्री अशोक वाजपेयी जी, कुंवर अमित राज दीक्षित जी, पंडित राजेंद्र शर्मा, मनोज कश्यप, मोहित रायकवार, राहुल कुमार, रामनिवास चौहान, जय प्रकाश प्रजापति आदि की उपस्थिति सराहनीय रही। जय श्री राम + जय श्री निषादराज