
कासगंज। खेल निदेशालय लखनऊ के निर्देशानुसार वित्तीय वर्ष 2024-25 में विभिन्न खेलों के अंशकालिक प्रशिक्षकों हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं। उपक्रीड़ा अधिकारी हरफूल सिंह ने बताया कि तीरंदाजी, नेटबॉल, टेबुल टेनिस, तलवारबाजी, जिम्नास्टिक, बैडमिंटन, ताइक्वांडो, वुशु, तैराकी, लॉन टेनिस, बास्केटबॉल, भारोत्तोलन, स्क्वैश, शूटिंग खेलों हेतु आकर्षक मानदेय पर अंशकालिक प्रशिक्षकों की तैनाती की जाएगी। तैनाती प्रक्रिया हेतु सेवायोजन पोर्टल के माध्यम से सेवादाता फॉर्म मैसर्स टी एंड एम सर्विसेज कंसल्टिंग प्रा लि, दहीसार मुंबई द्वारा अंतिम तिथि 21 दिसंबर 2024 तक आवेदन जारी किए गए हैं। इच्छुक अभ्यर्थी सेवायोजन पोर्टल के माध्यम से आवेदन कर अधिक जानकारी के लिए जिला खेल कार्यालय कासगंज में कार्यालय अवधि में संपर्क कर सकते हैं।