
बरेली :: गणेश नगर में निकली श्री श्री 108 खुदनी महाराज जी की शुभ कलश यात्रा श्री श्री 108 खुदनी महाराज जी मंदिर गणेश नगर बरेली में भव्य कलश यात्रा का आयोजन श्री राधा रानी की असीम अनुकंपा से हजारों भक्तों द्वारा संपन्न हुआ कार्यक्रम में सभी गणेश नगर वासी मौजूद रहे कार्यक्रम की व्यवस्था में सहयोगी रहे श्री राम निवास शर्मा जी ने यात्रा व्यवस्था में सहयोग दिया आज दिनांक 15/ 12 /2024 कलश यात्रा श्री श्री 108 खुदनी महाराज जी मंदिर से होते हुए श्री सिद्धि विनायक मंदिर गणेश नगर से दूधिया मंदिर नेकपुर ललिता देवी मंदिर नेकपुर से होते हुए मणिनाथ रोड हनुमान मंदिर से होते हुए मणिनाथ शिव मंदिर से होते हुए श्री श्री 108 खुदनी महाराज जी पर यात्रा संपन्न हुई जिसमें सभी गणेश नगर व क्षेत्र वासियों ने सम्मिलित होकर कलश यात्रा को भव्य बनाया और बड़े ही धूमधाम से मनाया यात्रा में मौजूद रहे सभी भक्तों ने यात्रा में सहयोग दिया
रामनिवास शर्मा , बड़े लला, विजय कश्यप ,अनुज शर्मा , अखिलेश मिश्रा अरुण कुमार पांडे वरुण कुमार पांडे विकास कश्यप महेश शंखधर बंटी उपाध्याय हरेंद्र सिंह व समस्त गणेश नगर क्षेत्रवासी भक्तजन अन्य भक्तगण ने भाग लिया।।