
ज्योतिलिंग बोर्ड अभियान समिति के राष्ट्रीय सयोजक व सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता अनिल गुप्ता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को भेजे गए पत्र में भारत की १२ ज्योतिलिंगो को मिलाकर ज्योयिलिंग बोर्ड बनाने की मांग की है श्री अनिल गुप्ता ने लिखे पत्र में कहा है की यदि ज्योतिलिंग बॉर्डबन जाताहै तो उसके बनने से इन का चहुमुखी विकास होगा साथ ही उक्त ज्योतिलिंग सड़क मार्ग ,रेल मार्ग ,हवाई मार्ग से जुड़ेगा साथ ही दुनिया में ज्योतिलिंग का प्रचार प्रसार होगा साथ ही दुनिया से आने वाले शिव प्रेमी आसानी से भगवान् शंकर के साथ २ धरती के उदगम का महत्व समझ सकेंगे ,इसके साथ ही श्री अनिल गुप्ता ने ज्योतिलिंग के अंतर्गत आने वाले १२ सांसदों को पत्र लिख कर इस मांग को संसद में उठाने का अनुरोध किया एवं द्वारका गुजरात की लोक सभा सदस्य श्रीमती पूनम से मोबाइल की इस बात का श्रीमती सांसद द्वारा लोक सभा में उठाने का भरोसा दिया /