
हल्द्वानी ( नैनीताल ) उत्तराखंड सरकार में राज्य महिला आयोग की सदस्य एवं ओबीसी मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती कंचन कश्यप द्वारा हल्द्वानी नगर निगम की मेयर सीट ओबीसी वर्ग में आरक्षित होते ही भाजपा से मेयर पद की सशक्त दावेदारी प्रस्तुत कर दी है ! श्रीमती कंचन कश्यप के द्वारा की गयी दावेदारी से विरोधी पार्टियों में हलचल तेज हो गई है ! श्रीमती कंचन कश्यप मूलत: उत्तर प्रदेश के आगरा की मूल निवासी एवं आगरा यूनिवर्सिटी से स्नातक हैं तथा उत्तर प्रदेश में एटा जिले के निवासी निषाद पार्टी के कद्दावर लीडर तथा कश्यप निषाद सगंठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश कश्यप वरिष्ठ पत्रकार की भांजी होने के चलते उत्तराखंड में कश्यप समाज के अन्दर काफी दबदबा रखती है ! उत्तराखंड कश्यप निषाद सगंठन की प्रदेश प्रभारी रह चुकी हैं ! हल्द्वानी कश्यप समाज का मानना है कि यदि भाजपा हाईकमान ने मेयर जैसे महत्वपूर्ण गरिमामयी पद पर श्रीमती कंचन कश्यप को टिकिट फायनल किया तो वह विरोधी पार्टियों के सपनों को चकनाचूर कर देंगी !