दोनों ही पक्षों के पास हैं लाइसेंसी हथियार, कभी भी हो सकती है बड़ी वारदात
बरेली :: थाना सुभाष नगर क्षेत्र करगैना पराग फैक्ट्री के सामने एक विवादित प्लांट पर कब्जे को लेकर आज दो पक्षों में भिड़ंत होते-होते बची बदायूं रोड का एक नामी व्यापारी ऋषि गुप्ता पुत्र धर्मवीर गुप्ता जिसका विवादों की संपत्ति खरीदने का पुराना नाता है और खुद को एक व्यापारी बताकर विवादित संपत्तियां खरीदता है। जिसके साथ वकील से लेकर होटल मालिक तक जुड़े हुए हैं जिसकी एक संपत्ति को लेकर आज विवाद होते-होते बचा
थाना सुभाष नगर प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह के अनुभव के कारण समाधान दिवस पर पीलीभीत बाईपास गोलीकांड होने से बचा लिया वरना एक बार फिर आज 14 दिसंबर को बरेली का 22 जून वाला पीलीभीत बाईपास गोलीकांड दोहराने जा रहा था जिसमें एक पक्ष में अधिवक्ता होटल मालिक और व्यापारी की मुख्य भूमिका में देखें गए और दूसरे पक्ष में एक रिटायर फौजी और उसके बेटे की भूमिका में दिखे।थाना सुभाष नगर क्षेत्र अब जिस जमीन पर रिटायर फौजी खुद को कागजों के 27 साल से भूमि पर कब्जेदार है वहीं अब कुछ दबंग कागज खुर्दबुर्द करके जमीन को दबंगई के बल कब्जाने का प्रयास कर रहे हैं जिसमें बदायूं रोड का एक व्यापारी का परिवार मुख्य भूमिका निभा रहा है अब देखने वाली बात यह है उक्त लोगों ने भूमि को खुर्द कर बरेली सदर तहसील से खुद का नाम सरकारी कागजों पर चढ़ा लिया है दूसरे पक्ष द्वारा अपील का समय होने के बावजूद भी उक्त भूमि पर दबंगई के बल पर जेसीबी बुल्डोजर लेकर अधिवक्ता रामबाबू कनौजिया और होटल व्यवसाई सुमित भारद्वाज, बिल्डर ऋषि गुप्ता सौरभ गुप्ता, आशीष गुप्ता धर्मवीर गुप्ता फर्जी होमगार्ड लेकर कब्जा करने पहुंच गए। थाना सुभाष नगर पुलिस द्वारा हिदायत देकर छोड़ दिया गया है।