
एटा,अभी कुछ दिनों पूर्व का ही वाकया है जव एटा सदर से विधयाक विपिन वर्मा डेविड आगरा से वापसी कर रहें थे ओर रास्ते मे उन्हें एक रोडवेज खराव हालत मे ख़डी मिली, यात्री परेशान हालत मे खडे थे, तब विधायक सदर ने स्वयं अपनी कार से उतरकर गाड़ी में धक्का लगाया विधायक को स्वयं ऐसा करते हुए गाड़ी में सवार यात्रियों का भी उत्साह वर्जन हुआ ओर सभी ने गाड़ी में धक्का लगाने में सहयोग किया और गाड़ी स्टार्ट हो गई एबं अपने गंतव्य की ओर चल पड़ी,एक जनप्रतिनिधि द्वारा जो दरिया दिली दिखाई गई उसके पूरा जनपद कायल हुआ।
कल रात्रि भी एक ऐसा ही वाकया सामने आया, विधायक सदर विपिन वर्मा डेविड अपने क्षेत्र भ्रमण कर लौट रहें थे समय रहा होगा लगभग रात्रि लगभग 10:00 बजे का,सदर विधायक को एक व्यक्ति अचेत अवस्था में पड़ा मिला, विधायक सदन ने अपनी गाड़ी रोककर उस व्यक्ति को देखा, हालांकि घटनास्थल से विधायक सदर का आवास पास ही था लेकिन उन्होंने घर ना जाकर और अपनी मानवीय संवेदनाएं दिखाते हुए उस घायल व्यक्ति को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया, विधायक स्वयं उसे स्ट्रेचर से वार्ड तक लेकर गए,जब मेडिकल स्टाफ द्वारा उन्हें आश्वासन दे दिया गया कि व्यक्ति अब खतरे से बाहर है तब सदर विधायक अपने आवास की तरफ लोटे, आज के समय में लोग अधिकांश से अपने काम से काम रखते हैं,लेकिन विधायक सदर विपिन वर्मा डेविड हमेशा अपनी जनता के साथ करने से कंधा मिलाकर चलते हैं लोग यूं ही उन्हें जननायक नहीं कहते।