बंग्लादेश में सनातनी हिन्दु अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार के विरोध में मानवाधिकार मंच के तत्वाधान में हुआ विशाल विरोध प्रदर्शन।
उधम सिंह नगर,उत्तराखण्ड।
आज दिनांक 08 दिसंबर 2024 को मानवाधिकार मंच के तत्वाधान में गांधी पार्क उधम सिंह नगर उत्तराखण्ड में विशाल विरोध प्रदर्शन का आयोजन किया गया प्रदर्शन की जानकारी जानकारी देते हुए हुए मानवाधिकार मंच के पदाधिकारी समर पाल जी ने बताया कि बंग्लादेश में हिन्दू अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार के विरोध में मानवाधिकार मंच के तत्वाधान में जिलाधिकारी रुद्रपुर उत्तराखण्ड के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति महोदया को ज्ञापन प्रस्तुत किया जाएगा।
इस मामले को गंभीरता से लेते हुए हिन्दुओं की सुरक्षा के लिए जल्द से जल्द भारत सरकार से उपाय करने का निवेदन किया जाएगा।
जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर बांग्लादेश की सरकार में हिंदू बहन बेटियों के साथ हो रहे रेप अत्याचार और मानव नरसंहार आदि कुकृत्य जल्द से जल्द बंद कराने के लिए भारत सरकार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बांग्लादेश पर दबाव बनाने का कार्य करे जिससे बांग्लादेश में सनातनी हिन्दु अल्पसंख्यकों के अधिकार सम्मान सुरक्षा की रक्षा सुनिश्चित हो सके।
इस विरोध प्रदर्शन के आवाहन पर क्षेत्रीय सनातनी सामाजिक कार्यकर्ताओ ने बढ़ चढ़ कर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और पुरजोर विरोध प्रदर्शन किया गया ।