

बरेली :: आज स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान तथा सहयोगी संस्था यूनिसेफ के सहयोग से पल्स पोलियो अभियान को लेकर धर्मगुरुओं की बैठक शनिवार को आयोजित हुआ । मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विश्राम सिंह ने कहा कि पल्स पोलियो अभियान आठ दिसंबर से शुरू हो रहा है । शून्य से पांच साल आयु के शत प्रतिशत बच्चे पोलियो से बचाव की दवा पीएं इसके लिए धर्म गुरुओं का सहयोग अपेक्षित है ।
इस अवसर पर मौलाना शहाबुद्दीन रिज़वी, मुतवल्ली अब्दुल वाज़िद ख़ान दरगाह शाहदाना वली एवं सुनील मसीह जी ने वीडियो अपील जारी करते हुए लोगों से अपील की कि वह अपने बच्चों को पोलियो की दो बूंद पिलाने के लिए बूथ पर लेकर जाएं। साथ ही, टीकाकरण के लिए अपने नज़दीकी स्वास्थ्य केंद्र या टीकाकरण स्थल पर ले जाकर पाँच साल में सात बार बारह जानलेवा बीमारियों से बचने का टीकाकरण अवश्य कराएं।
इस मौके पर नासिर क़ुरैशी दरगाह आला हज़रत, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ प्रशांत रंजन, नोडल अर्बन डॉ अजमेर सिंह, यूनिसेफ़ से नुरूल निशा, विश्व स्वास्थ्य संगठन से डॉ. पी.वी. कौशिक, जे0एस0आई0 से रजनी त्यागी, यूएनडीपी प्रतिनिधि आदि मौजूद रहे।