बसपा फिर पहुंची ब्राह्मणों की शरण में, मुस्लिमों के साथ ऊंची जातियों को जोड़ने के लिए बनाई जाएंगी टीमें
लखनऊ।बहुजन समाज पार्टी एक बार फिर से ब्राहाम्ण शंख बजाएगा हाथी बढ़ता जाएगा के नारे को मजबूती से बुलंद करने जा रही है।उत्तर प्रदेश में लगातार चुनाव हारती बसपा फिर से अपने पुराने फॉर्मूले की तरफ बढ़ रही है।
बसपा ब्राहाम्ण और मुस्लिम वोटों को फिर से अपने पाले में करना चाहती है।पूर्व मुख्यमंत्री बसपा मुखिया मायावती ने मुस्लिम,ब्राह्मण और अन्य समाज को जोड़ने के लिए विशेष टीमें बनाई हैं। मायावती ने सलाउद्दीन सिद्दीकी उर्फ मुस्सन शान जमशेद खान, शिवकुमार दोहरे को लखनऊ मंडल में मुस्लिम और अन्य समाज को जोड़ने का जिम्मा सौंपा है।श्याम किशोर अवस्थी और विपिन गौतम ब्राह्मण समाज को जोड़ने का काम करेंगे। मायावती ने साफ किया कि प्रत्येक जिले के दो प्रभारी पूर्व की तरह बने रहेंगे। साथ ही जिला, विधानसभा, सेक्टर व पोलिंग बूथ की कमेटियों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
बसपा मुखिया मायावती ने लखनऊ मंडल की टीमों और प्रभारियों की तैनाती की है।जल्द बाकी मंडलों की टीमों और प्रभारियों की भी जल्द तैनाती की जाएगी।लखनऊ मंडल की टीम ए में गंगाराम गौतम को लखनऊ,रणधीर बहादुर को हरदोई और उमाशंकर गौतम को लखीमपुर खीरी में संगठन के कार्यों को समय पर पूरा करने के लिए जिम्मेदारी सौंपी गई है। टीम ए में पूर्व सांसद घनश्याम खरवार, मौजीलाल गौतम और एडवोकेट दिनेश पाल को भी शामिल किया गया है।
टीम बी में ओमप्रकाश गौतम को उन्नाव,अरविंद गौतम को रायबरेली और रामलखन गौतम को सीतापुर में पार्टी के कार्यों को पूरा करने के लिए जिम्मेदारी सौंपी गयी है।टीम बी में पूर्व एमएलसी अतर सिंह राव, डॉ. सुशील कुमार मुन्ना और राकेश कुमार गौतम को भी शामिल किया गया है।इनके अलावा समसुद्दीन राईन, अखिलेश अंबेडकर, राकेश गौतम, रामनाथ रावत को पूरे लखनऊ मंडल में पार्टी के कार्यों को समय से पूरा करने के लिए अतिरिक्त रूप से शामिल किया गया है।
बता दें कि हर जिले में चार वरिष्ठ नेता को जिला प्रभारी बनाया गया है।इसमें लखनऊ से सत्यकुमार गौतम,संदीप रावत, अनुरेंद्र कुमार अंशू,महादेव प्रसाद जागरूक,रायबरेली से बीडी सुमन,हरमेश पासी,बालकुमार गौतम,रामविलास लोधी,उन्नाव से बीपी आनंद,रामखेलावन गौतम,सुभाष पाल,गुड्डी अजय भारती,हरदोई से सुनील कुमार जौहरी,सुनील शर्मा,राधेश्याम वर्मा,राजपाल गौतम,सीतापुर से सुरेश राव,परिक्रमादीन गौतम,रामसागर पाल,राजेश सिद्धार्थ,लखीमपुर खीरी से जयवीर सिंह गौतम, हेमराज वर्मा,अनूप गौतम और तीरथ पाल।