कासगंज जनपद में आज 30 , नवंबर को यातायात माह के समापन दिवस के अवसर अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भारती की अध्यक्षता में और मुख्य अतिथि अपर जिलाधिकारी राकेश कुमार पटेल की उपस्थिति में बारह पत्थर मैदान पर यातायात माह 2024 के समापन समारोह का आयोजन किया गया इस अवसर पर उपजिलाधिकारी कासगंज कोमल पंवार , क्षेत्राधिकारी नगर/यातायात आंचल चौहान , राजकीय महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर एस के रावत , डीआईओएस पी के मोर्या , कन्या महाविद्यालय कासगंज की प्राचार्या डॉ रानू शर्मा ,, प्रतिसार निरीक्षक रविन्द्र मलिक , तथा यातायात प्रभारी लक्ष्मण सिंह तथा विभिन्न स्कूलों के छात्र छात्राएं उपस्थित रहे। इस अवसर पर रिकार्ड ,96,56,000 रु समन शुल्क वसूला गया ,7582 वाहनों के चालान काटे गए , तथा 28 वाहन सीज किए गए । यातायात माह के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया और हैल्मेट बांटे गए।
डॉ विनय शौनक ब्यूरो चीफ दिल्ली टाइम्स न्यूज कासगंज।