सिन्दरी के दिवंगत दीपक चौधरी एवं राजू सिंह की शोक सह श्रद्धांजलि सभा सिन्दरी कल्पना टाकिज में मनाया गया जिसमें भाजपा के युवा नेता गौरव वक्ष उर्फ लक्की सिंह अपने सहयोगियों के साथ उपस्थित होकर श्रद्धांजलि दिए।
सिंदरी, धनबाद।समाज में अपनी सामाजिक भूमिका और दायित्व निभाने वाले दो प्रमुख व्यक्तियों के असमय निधन पर भाजपा नेता गौरव वक्ष उर्फ लक्की सिंह के नेतृत्व में सिंदरी के कल्पना टॉकीज में एक शोक सभा सह श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस शोक सभा में सैकड़ों लोग उपस्थिति थे।
विदित हो कि दिवंगत दीपक चौधरी और राजू सिंह समाजिक व्यक्ति थे समाजसेवा के लिए हमेशा तत्पर रहते थे। उनके निधन से न केवल उनके परिवारों को अपूरणीय क्षति हुई है, बल्कि समाज ने भी दो सशक्त स्तंभ खो दिए हैं। श्रद्धांजलि सभा में भाजपा नेता लक्की सिंह ने मृत आत्माओं की शांति के लिए सभी से दो मिनट का मौन रखने का अनुरोध किया। इसके बाद उपस्थित लोगों ने पुष्पांजलि अर्पित कर अपने श्रद्धासुमन अर्पित किए।
मृतक दीपक चौधरी के भाई विनोद चौधरी और मृतक राजू सिंह के भाई बबलू सिंह अपने परिवार सहित सभा में उपस्थित थे। मौके पर वष्टिस्ट सिंह, जे.पी. सिंह, शिवजी सिंह, सागर हुसैन, जितेंद्र सिंह, उत्तम कुमार, धर्मेंद्र सिंह, दत्ता बाबू, संजय सिंह, विमल सिंह, महादेव मिश्रा, गुंजन सिंह, और किशोर महतो समेत सैकड़ों लोगों ने दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि दी।
सभा के दौरान लक्की सिंह ने कहा, “इन महान व्यक्तियों का जाना समाज के लिए बड़ी क्षति है। हमें उनके दिखाए गए मार्ग पर चलकर उनके अधूरे कार्यों को पूरा करना चाहिए।”