एटा 30 नवम्बर 2024 (सू0वि0)। उपायुक्त उद्योग प्रेमकान्त ने बताया है कि उत्तर एम०एस०एम०ई० कार्यालय, भारत सरकार द्वारा संचालित एम०एस०ई०-सी०डी०पी० कलरटर योजना के क्रियान्वयन हेतु जनपद में वुडन फर्नीचर कलस्टर बनाया जाना है। कलस्टर योजना के अन्तर्गत कॉमन प्रोडक्शन सेन्टर / निर्माण सुविधा/पैकेजिंग सुविधा/रॉ मैटेरियल बैंक / टेस्टिंग लैब एवं डिजायन डेवलपमेंट सेंटर/आधुनिक तकनीकी पर आधारित मशीनों की स्थापना / कारीगरों को प्रशिक्षण दिलाने हेतु प्रशिक्षण केन्द्र की स्थापना आदि की सुविधा कॉमन फैसिलिटी सेंटर (सी०एफ०सी०) के माध्यम से उपलब्ध करायी जाती है।
उन्होंने बताया कि इसकी स्थापना / संचालन हेतु एस०पी०वी० (स्पेशल परपज व्हीकल) संस्था का गठन होना आवश्यक है। एस०पी०वी० हेतु न्यूनतम 10 सदस्य (रु० 10.00 करोड लागत तक की सी०एफ०सी० परियोजना हेतु) एवं रू0 10.00 करोड से ऊपर की परियोजना हेतु न्यूनतम 20 सदस्यों का होना आवश्यक है, जोकि एस०पी०वी० के अंशधारक होगें। एस०पी०वी० गठन हेतु, प्रस्तावित संस्था / एस०पी०वी० को कम्पनी एक्ट के अन्तर्गत सेक्शन 8 में पंजीकरण कराना होता है। एस०पी०वी० के पास स्वयं की भूमि हो अथवा 25 वर्ष की लीज पर भूमि उपलब्ध होनी चाहिये। कुल परियोजना लागत में एस०पी०वी० का स्वयं का अंशदान रू0 5.00 से 10.00 करोड की परियोजना लागत हेतु, 10 प्रतिशत तथा रू0 10.00 से 30.00 करोड तक की परियोजना लागत हेतु एस०पी०वी० का स्वयं का अंशदान 20 प्रतिशत सम्मिलित होगा तथा शेष परियोजना की लागत भारत सरकार/राज्य सरकार द्वारा वहन की जायेगी। भारत सरकार द्वारा परियोजना हेतु फन्डिंग 03 चरणों में 50 प्रतिशत, 40 प्रतिशत एवं 10 प्रतिशत होगी। उक्तानुसार स्पैशल परपच व्हीकल (एस०पी०वी०) के गठन होने पर, गठित स्पेशल परपच व्हीकल (एस०पी०वी०) द्वारा परियोजना/सी०एफ०सी० लगाने हेतु भारत सरकार की वेबसाइट www.dcmsme.gov.in पर आवेदन करना होता है। जनपद में वुडन फर्नीचर कलस्टर के अन्तर्गत कॉमन प्रोडक्शन सेन्टर / प्रोसेसिंग यूनिट / पैकेजिंग सुविधा इकाई / रॉ मैटेरियल बैंक / टैस्टिंग लैब एवं डिजायन विकास केन्द्र / आधुनिक तकनीक की मशीनों की सुविधाओं के विकास हेतु सामान्य सुविधा केन्द्र (सी०एफ०सी०) की स्थापना की जानी है। वुडन फर्नीचर कलस्टर के अन्तर्गत सामान्य सुविधा केन्द्र (सी०एफ०सी०) की स्थापना / संचालन हेतु जनपद की प्रस्तावित संस्थाओं से एस०पी०वी० के गठन हेतु अभिरूचि ज्ञापन प्रस्ताव (एक्सप्रेशन ऑफ इन्टरेस्ट) दिनांक 10.12.2024 तक आमंत्रित किये जाते हैं। प्रस्तावित संस्थायें अपना अभिरूचि ज्ञापन प्रस्ताव विवरण सहित उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र, कासगंज रोड, एटा में जमा कर सकते हैं। इस योजना के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी भारत सरकार की वेबसाइट www.dcmsme.gov.in/clusterdevelopementprogram पर प्राप्त की जा सकती है।