यातायात माह , नवम्बर 2024 का समापन समारोह का  आयोजन  कई टीएसआई और आरक्षी को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित

मुख्यातिथि एसएसपी अनुराग आर्य ने दिए पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र

बरेली ::  पुलिस अधीक्षक यातायात मोहम्मद अकमल खान के निर्देशन मे  सभागार पुलिस लाइन बरेली में “यातायात माह” नवम्बर 2024 का समापन समारोह आयोजित किया गया! जिसमे पुलिस अधीक्षक नगर मानुष पारीक, पुलिस अधीक्षक उत्तरी,l मुकेश कुमार मिश्र, क्षेत्राधिकारी नगर तृतीय देवेन्द्र कुमार की बरेली उपस्थित रहे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य के आगमन के पर पुलिस अधीक्षक यातायात द्वारा मुख्य अतिथि के स्वागत के साथ यातायात माह नवम्बर 2024 के समापन समारोह की कार्यवाही को आगे बढाते हुए यातायात पुलिस बरेली द्वारा यातायात माह मे की गई कार्यवाही को विस्तार से सभी को अवगत कराया गया। यातायात माह के दौरान जनपद बरेली के विभिन्न स्कूलों मे आयोजित जागरुकता प्रतियोगिताओं मे प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र, छात्राओं को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र प्रदान किये गये और बच्चों को यातायात नियमों के पालन करने कराने के लिए प्रोत्साहित कर मनोबल बढाया गया। प्रतियोगिताओं छात्र, छात्राओं ने प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त किया उसमें श्री नैतिक चन्द्र राजकीय इंटर कालेज बरेली की कविता प्रतियोगिता मे प्रथम व द्वितीय कस्तूरबा नगर पालिका इंटर कालेज से रहनुमा और तृतीय पुलिस मार्डन स्कूल बरेली आंवतिका सिंह। निबंध प्रतियोगिता मे प्रथम शौर्य प्रताप सिंह राजकीय इंटर कॉलेज बरेली, द्वितीय सोनिया आर्य पुत्री कन्या इंटर कालेज बरेली, तृतीय कु सारिका पुलिस मार्डन स्कूल। स्लोगन प्रतियोगिता प्रथम देवांश गोस्वामी राजकीय इंटर कॉलेज बरेली ,द्वितीय कु तान्या कस्तूरबा नगर पालिका इंटर कॉलेज, तृतीय कु माही आर्य पुत्री कन्या इंटर कॉलेज। भाषण प्रतियोगिता प्रथम अशिंका कस्तूरबा नगर निगम बालिका इंटर कालेज, द्वितीय कु प्रार्थना सक्सेना महावीर प्रसाद सक्सेना इंटर कॉलेज, तृतीय कु रिद्धि सक्सेना पुलिस मार्डन स्कूल बरेली। वाद विवाद प्रतियोगिता प्रथम अकुल सक्सेना , द्वितीय पुष्टि, तृतीय तेजस पुलिस मार्डन स्कूल बरेली।
इसके अतिरिक्त विभिन्न स्कूलों के 18 बच्चों को सांत्वना पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किये गये। इसके अतिरिक्त वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के द्वारा यातायात माह के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले यातायात पुलिस उप निरीक्षक मनीष दुबे, लखमी चन्द्र, देवेश शर्मा, गजेंद्र शर्मा, कपिल राघव मुख्य आरक्षी कुंवर पाल सिंह, प्रशांत कुमार, गोपाल सिंह, आरक्षी अनुज कुमार, शहाबुद्दीन, संदीप कुमार को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। यातायात माह” नवम्बर 2024 के दौरान यातायात पुलिस बरेली द्वारा करीब 99 स्कूल कालेजों मे जागरुकता कार्यक्रम आयोजित कर 10495 छात्र ,छात्राओं व करीब 1276 एनसीसी, एनएसएस के छात्रो को जागरूक किया गया ,मेले त्योहारों मे करीब 2679 लोगों को करीब 9825आम नागरिकों को जागरूक किया गया, 25 मीटिंग, 12 नुक्कड नाटक अन्य प्रतियोगिताएं आयोजित की गयीं।आईसीसीसी के विडियो स्क्रीन, पीए सिस्टम,आकाशवाणी बरेली के माध्यम से लगातार लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया!
यातायात माह के दौरान करीब 29337 चालान किये गये जिसमे 26885800.रुपए का शमन शुल्क लगाया गया, दुर्घटना प्रभावित करीब 49 स्थानों को सही कराया गया तथा काफी स्थानों पर संकेतक, रिफलैकटर, सडको पर सम्बन्धित विभागों से समन्वय स्थापित कर सफेद पीली सुरक्षा लाइन बनवायी गयीं ,हेल्थ कैम्प के माध्यम से चालकों के हेल्थ एवं नेत्र परीक्षण कराये गये, काफी संख्या मे पुलिस कर्मियों को यातायात प्रशिक्षण दिया गया, गुड सेमेरिटन हेतु आमजन को प्रोत्साहित किया गया,कार्यक्रम मे यातायात पुलिस के सभी टीआई, टीएसआई मौजूद रहे।

About The Author

पं.सत्यम शर्मा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× कुछ समझ न आये में हूँ न ...
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks