एटा। जिम्मेदारी से विमुख हुये विभागीय अधिकारियों की अनदेखी एवं लाहपरवाई के चलते कई दिनों से सारी रात सड़कों के पोल की बिजली आँख मिचौली कर रही हैं, लेकिन क्या मजाल जो कोई इसका सुधार कराये, रात्री के समय के नजारे एटा शहर के प्रेम नगर से भगीपुर जाने वाले मार्ग के हैं, जहाँ कई दिनों से सारी रात सड़कों पर लगी लाइटें आँख मिचौली कर रही हैं, ऐसे में इस मार्ग से गुजरते राहगीरों को किन समस्याओं का सामना करना पड़ता होगा, इसका अंदाजा स्वयं लगाया जा सकता हैं ।