एटा– मिशन शक्ति फेस–5 के अंतर्गत चलाए जा रहे नशा मुक्ति अभियान के तहत थाना जलेसर पुलिस द्वारा गोष्ठी आयोजित कर किया गया आमजन को जागरूक।
आज दिनाँक 29.11.2024 को मिशन शक्ति फेस–5 के अंतर्गत चलाए जा रहे नशा मुक्ति अभियान के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री श्याम नारायण सिंह के निर्देशन तथा अपर पुलिस अधीक्षक (अपराध) एटा श्री योगेन्द्र सिंह के निकट पर्यवेक्षण में थाना जलेसर पुलिस द्वारा गोष्ठी आयोजित कर नशा के कुप्रभावों और उससे होने वाले नुकसानों के बारे आमजन को जागरूक करते हुए बताया गया कि हमारे समाज में नशा एक बड़ी समस्या बनता जा रहा है, जो युवाओं, परिवारों और पूरे समाज को नुकसान पहुँचा रहा है। इसे रोकने के लिए सभी को जागरूक रहने की आवश्यकता है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों को नशे के बुरे प्रभावों के बारे में समझाना और नशे से होने वाले कुप्रभावों के बारे में जागरूक करना है। कार्यक्रम के अंतर्गत नशा मुक्ति केंद्र, मानस हेल्पलाइन 14416, चाइल्ड हेल्प लाइन 1098 आदि के बारे में भी जानकारी दी गई।
प्रेषक:- सोशल मीडिया सेल, एटा।