अवैध शराब के विरूद्ध कासगंज पुलिस का अभियान जारी, जनपदीय पुलिस द्वारा 03 अभियुक्तगण को किया गिरफ्तार, कब्जे से 67 क्वार्टर अवैध देशी शराब बरामद
कासगंज,पुलिस अधीक्षक कासगंज श्रीमती अपर्णा रजत कौशिक के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज श्री राजेश भारती के पर्यवेक्षण में जनपद में अवैध शराब के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में जनपदीय पुलिस द्वारा दिनांक 29.11.2024 को 03 अभियुक्तगण 1. मुन्नालाल पुत्र राधेश्याम नि0 बोंदर रोड कस्बा व थाना सहावर जनपद कासगंज 2. सूर्य प्रकाश पुत्र पोखपाल निवासी ग्राम नगला छत्ता थाना ढोलना जनपद कासगंज 3. अशोक कुमार पुत्र ख्यालीराम निवासी ग्राम नौरथा थाना व जनपद कासंगज को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है, जिनके कब्जे से 67 क्वार्टर अवैध देशी शराब बरामद हुई है । अभियुक्तगण की गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर सम्बन्धित थाने पर अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तगण के विरूद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण-
थाना सहावर-
1-मुन्नालाल पुत्र राधेश्याम निवासी वोंदर रोड कस्वा व थाना सहावर जनपद कासगंज ।
सम्बन्धित मु0अ0सं0 397/2024 धारा 60 EX ACT ।
बरामदगी- 20 क्वार्टर अवैध देशी शराब ।
थाना ढोलना-
2-सूर्य प्रकाश पुत्र पोखपाल निवासी ग्राम नगला छत्ता थाना ढोलना जनपद कासगंज ।
सम्बन्धित मु0अ0सं0 266/24 धारा 60 आबकारी अधिनियम ।
बरामदगी – 25 क्वार्टर अवैध देशी शराब ।
थाना कासगंज-
3- अशोक कुमार पुत्र ख्यालीराम निवासी ग्राम नौरथा थाना व जनपद कासंगज ।
सम्बन्धित मु0अ0स0 779/2024 धारा 60 आबकारी अधिनियम
बरामदगी – 22 क्वार्टर अवैध देशी शराब।
सोशल मीडिया सैल
जनपद कासगंज