लखनऊ 29 नवम्बर 2024। भारतीय जनता पार्टी के राज्य मुख्यालय पर शुक्रवार को विधानसभा उपचुनाव में विजयी हुए एनडीए गठबंधन के सभी 07 विधायकों का अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री भूपेन्द्र सिंह चौधरी, उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य एवं श्री ब्रजेश पाठक, प्रदेश महामंत्री (संगठन) श्री धर्मपाल सिंह ने सभी नवनिर्वाचित विधायकों का अभिनंदन किया। समारोह में भाजपा और सहयोगी दल रालोद के विजयी विधायकों को बधाई दी गई। मीरापुर से मिथिलेश पाल (रालोद), कुंदरकी से भाजपा विधायक रामवीर सिंह, फूलपुर से दीपक पटेल, खैर से सुरेंद्र दिलेर, गाजियाबाद से संजीव शर्मा, कटेहरी से धर्मराज निषाद और मझवां से सुचिष्मिता मौर्य का अभिनंदन किया गया।
इस अवसर पर पूर्व प्रदेश अध्यक्ष, कैबिनेट मंत्री श्री सूर्य प्रताप शाही, श्री स्वतंत्र देव सिंह, कैबिनेट मंत्री श्री सुरेश खन्ना, निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व कैबिनेट मंत्री श्री संजय निषाद, आरएलडी के वरिष्ठ नेता व कैबिनेट मंत्री श्री अनिल कुमार सहित अन्य वरिष्ठ नेता व पार्टी पदाधिकारी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन प्रदेश महामंत्री श्री रामप्रताप सिंह चौहान ने किया।
मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को बीजेपी मुख्यालय में आयोजित उपचुनाव में विजयी नवनिर्वाचित विधायकों के अभिनंदन समारोह को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने नवनिर्वाचित विधायकों, पार्टी कार्यकर्ताओं, मंत्रियों और पदाधिकारियों को उपचुनाव के दौरान मिले दायित्वों को लेकर की गई कड़ी मेहनत और समर्पण के लिए सराहा। मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि टीम भावना और एकजुटता के साथ कार्य करने से असंभव को भी संभव बनाया जा सकता है। मुख्यमंत्री ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि उपचुनाव में बीजेपी को मिली प्रचंड जीत से विपक्षी दल भयभीत हो गये हैं। वो अब बस आरोप ही लगा सकते हैं। योगी आदित्यनाथ ने सभी को आश्वस्त किया कि 2027 के विधानसभा चुनाव में भाजपा इससे भी बड़ी जीत हासिल करेगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा, मार्गदर्शन और नेतृत्व में एनडीए ने हरियाणा में हैट्रिक लगाई, महाराष्ट्र में भारी बहुमत हासिल किया और उत्तर प्रदेश उपचुनाव में 9 में से 7 सीटों पर विजय प्राप्त की। मुख्यमंत्री ने कहा, हमने चुनाव से पहले ही सात सीटें जीतने की रणनीति बनाई थी, जिसे संगठन और कार्यकर्ताओं ने जमीन पर उतारकर सफल बनाया। योगी ने कुंदरकी और कटेहरी जैसी कठिन सीटों पर जीत को पार्टी की रणनीति और कार्यकर्ता व पदाधिकारियों के सामूहिक प्रयास का परिणाम बताया। उन्होंने कहा कि जहां लोग जीत की संभावना पर सवाल उठाते थे, वहां बीजेपी ने न केवल जीत हासिल की बल्कि अपनी स्थिति और मजबूत की। कुंदरकी में 1.45 लाख वोटों से रिकॉर्ड तोड़ जीत इसका उदाहरण है।
मुख्यमंत्री ने पार्टी की विचारधारा और कार्यकर्ताओं के प्रति समर्पण पर जोर देते हुए कहा कि बीजेपी हर चुनौती को अवसर में बदलने का माद्दा रखती है। उन्होंने सातों विधानसभा में मिली जीत को कार्यकर्ताओं और नेताओं के मजबूत प्रयास का नतीजा बताया। उन्होंने कहा कि 2027 के विधानसभा चुनावों के लिए यह जीत विपक्ष के मन में भय उत्पन्न करेगी। हमें जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरना होगा और सघन जनसंपर्क के माध्यम से सरकार की योजनाओं को हर व्यक्ति तक पहुंचाना होगा। इससे 2027 में हमारी सफलता और बड़ी होगी। मुख्यमंत्री ने खैर विधानसभा से विजयी सुरेंद्र दिलेर के पिता पूर्व सांसद और पूर्व विधायक राजवीर सिंह दिलेर का विशेष रूप से जिक्र करते हुए कहा कि पार्टी हमेशा अपने कार्यकर्ताओं के परिवार के साथ खड़ी रहती है।
श्री योगी आदित्यनाथ ने नवनिर्वाचित विधायकों का आह्वान किया कि, चूंकि अब उनके पास दो-ढाई साल का ही समय है, ऐसे में वह सभी अपने कार्यकाल में जनता से बेहतर संवाद स्थापित करें और संगठन के साथ मिलकर काम करें। उन्होंने कहा कि हमें अपनी सफलता से प्रेरणा और असफलता से सबक लेकर आगे बढ़ना है। यदि हम इसी सामूहिक भावना से कार्य करते रहे, तो 2027 में प्रदेश में प्रचंड बहुमत के साथ कमल खिलेगा।
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने सभी निर्वाचित विधायकों का स्वागत करते हुए कहा कि जनता जनार्दन ने भाजपा को खूब आशीर्वाद दिया है। उन्होंने कहा कि कटेहरी एवं कुंदरकी में भाजपा ने लंबे समय बाद जीत हासिल की है। कार्यकर्ताओं का अथक परिश्रम एवं प्रदेश की सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों का इस जीत में अहम योगदान है। विपक्ष अपनी पराजय सुनिश्चित मानकर नकारात्मक एजेंडे पर काम कर रहा है। लोगों को भड़काने और बहकाने का काम विपक्ष कर रहा है। भाजपा ने मोदी जी एवं योगी जी के नेतृत्व में सभी संकल्पों को पूरा किया है। हमें विपक्ष के झूठ और नकारात्मक राजनीति का मुंहतोड़ जवाब देना है, उनका पर्दाफ़ाश करना है।
उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि उपचुनाव की इस जीत ने 2027 का झंडा बुलंद कर दिया है। यह जीत भाजपा के विजय अभियान की शुरुआत है। उन्होंने पार्टी के प्रदेश नेतृत्व एवं कार्यकर्ताओं को जीत का श्रेय देते हुए कहा कि कार्यकर्ताओं के उत्साह और अनथक परिश्रम से एक बार फिर सपा को समाप्तवादी पार्टी बना देंगे। यह उपचुनाव फर्जी पीडीए की हार है। यह चुनाव समरसता की जीत है। हरियाणा से लेकर महाराष्ट्र तक कमल ही कमल खिला है। प्रधानमंत्री जी के नारे एक हैं तो सेफ हैं, एक हैं तो जीत है का ही कमाल है। पूरे देश में भाजपा के समर्थन में लहर चल रही है। सपा की नींव हिल गई है, उसके पास अब कुछ बचा नहीं है। करहल और सीसामऊ में भी 2027 में भाजपा जीतेगी।
उपमुख्यमंत्री श्री ब्रजेश पाठक ने सभी विजयी उम्मीदवारों का एक-एक कर स्वागत एवं अभिनंदन किया। उन्होंने कहा कि सीसामऊ में हम कम मार्जिन से चुनाव हारे हैं, करहल में तो दांत खट्टे करने वाले अनुजेश यादव का भी अभिनंदन है। अगली बार 27 में हम इन सीटों के साथ 2017 से भी बड़ी जीत भाजपा को मिलेगी। उन्होंने मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ, प्रदेश अध्यक्ष श्री भूपेन्द्र सिंह चौधरी, प्रदेश महामंत्री (संगठन) श्री धर्मपाल सिंह, उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य एवं कार्यकर्ताओं को जीत का श्रेय दिया।
इस अवसर पर उ.प्र सरकार में राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री जेपीएस राठौर, श्रीमती गुलाब देवी, श्री दयाशंकर सिंह, श्री कपिल देव अग्रवाल, श्री संदीप सिंह, श्री ब्रजेश सिंह, पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री संतोष सिंह, डा. धर्मेन्द्र सिंह, श्री ब्रजबहादुर, प्रदेश महामंत्री श्री गोविन्द नारायण शुक्ला, श्री संजय राय,सुभाष यदुवंश प्रदेश मंत्री श्री शंकर गिरि, श्री शिवभूषण सिंह, प्रदेश मीडिया प्रभारी श्री मनीष दीक्षित, प्रदेश प्रवक्ता डॉ. समीर सिंह सहित अन्य प्रमुख नेता व बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी उपस्थित रहे।