ईडी का ख़ौफ़ दिखा कर ठगे 23 लाख
साइबर अपराध का शिकार हुआ जलेसर का घुंघरू व्यापारी, रिपोर्ट दर्ज कर जाँच में जुटी पुलिस
एटा। जनपद एटा थाना व कस्बा जलेसर के घुंघरू कारोबारी से ईडी का ख़ौफ़ दिखाकर साइबर ठगों ने 23 लाख रुपये की मोटी रकम ठग ली, ठगी का शिकार हुये जलेसर के मोहल्ला सर्राफ निवासी गिरीश चन्द्र बंसल की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर फर्जी ईडी बने साइबर ठगों की तलाश शुरू कर दी हैं ।