एटा में धड़ल्ले से चल रहा सफेद दूध का काला धंधा
जनपद में दूषित एवं क्रीम खींचा दूध बिक रहा बेभाव, सुबिधा शुल्क में बंधा विभाग
एटा। जनपद में सफेद दूध का काला धंधा धडल्ले से चल रहा हैं, कहीं दूध से क्रीम निकाल कर उसे 70 से 80 रुपये लीटर बेचा जा रहा हैं तो कहीं विषैले कैमिकलों से दूषित दूध बनाकर आमजन को इसी रेट में जहर पिलाया जा रहा हैं, लेकिन विषय तो ये हैं कि इतना सब कुछ होने के बाद भी अगर कोई ठोस कार्यवाई नहीं हो रही तो पक्का ये धंधा शुबिधा शुल्क के दम पर ही चल रहा हैं ….