एस०आई०एस० इण्डिया लिमिटेड के तत्वाधान में बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराने हेतु शिविरों का हो रहा आयोजन
सुरक्षा जवान एवं सुरक्षा सुपरवाईजर के पद हेतु 19 से 40 वर्ष तक के युवक कर सकते हैं आवेदन
अधिक जानकारी के लिये वेबसाइट http://www.ssciindia.com अथवा 9758323438 पर किया जा सकता है सम्पर्क
बरेली, 26 नवम्बर। भारतीय सुरक्षा दक्षता परिषद, नई दिल्ली एवं एस०आई०एस० इण्डिया लिमिटेड देहरादून के संयुक्त तत्वाधान में सुरक्षा कार्यों के लिए आवेदित उम्मीदवारों को पंजीकृत कर परीक्षणोंपरान्त स्थाई रोजगार देने हेतु जनपद बरेली के विकासखण्डों के विद्यालयों में सुरक्षा जवान एवं सुरक्षा सुपरवाईजर की भर्ती शिविर कैम्प का आयोजन किया जा रहा है।
जनपद के विकास खण्डों के इण्टर कालेज परिसर में एस०आई०एस० इण्डिया लिमिटेड के तत्वाधान में बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराने हेतु शिविरों का आयोजन किया जा रहा है, एस०आई०एस० इण्डिया लिमिटेड भारत की बहुराष्ट्रीय कम्पनी है जो सुरक्षा प्रदान करने का कार्य पूरे भारत व विदेशों में कर रही है। इस शिविर में सुरक्षा जवान एवं सुरक्षा सुपरवाइजर की नियुक्ति की जायेगी, जिस हेतु 27 नवम्बर को जे०पी०एन० इण्टर कालेज नबावगंज, 28 व 29 नवम्बर को आजाद नौरंग इण्टर कालेज सेंथल नवाबगंज, 30 नवम्बर व 2 दिसम्बर को आर०पी० इण्टर कालेज मीरगंज, 3 व 4 दिसम्बर को जानकी देवी इण्टर कालेज फतेहगंज पश्चिमी, 5 व 6 दिसम्बर को एम०जी०एम० इण्टर कालेज बहेड़ी, 7 व 9 दिसम्बर को केसर इण्टर कालेज बहेड़ी, 10 व 11 दिसम्बर को आदर्श शिक्षा निकेतन इण्टर कालेज आटांमाण्डा, 12 व 13 दिसम्बर को दरबारी लाल शर्मा इण्टर कालेज रिठौरा तथा 16 व 17 दिसम्बर 2024 को राजकीय इण्टर कालेज, बरेली में भर्ती शिविर का आयोजन किया जायेगा।
भर्ती अधिकारी नरेन्द्र कुमार ने बताया कि किसी भी ब्लॉक के अभ्यर्थी किसी अन्यत्र ब्लॉक में भी भर्ती हो सकते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि भर्ती भारत के पसारा एक्ट अधिनियम 2005 के अन्तर्गत सुरक्षा सैनिक एवं सुरक्षा सुपरवाइजर पद के लिये होगी।
सुरक्षा सैनिक के पद हेतु अनिवार्य आर्हताओं में लंबाई 168 सेमी, सीना 80.85 सेमी तथा उम्र 19 से 40 के बीच, वजन 55 से 90 किलोग्राम के मध्य, शैक्षिक योग्यता हाईस्कूल पास/फेल और शारीरिक एवं मानसिक रूप से फिट होना चाहिए। इसी प्रकार सुरक्षा सुपरवाइजर के पद हेतु अनिवार्य आर्हताओं में शैक्षिक योग्यता कक्षा 12 पास एवं कम्प्यूटर का ज्ञान, लम्बाई 170 सेमी, आयु 21 से 40 वर्ष, वजन 55 से 90 किलोग्राम के मध्य होना अनिवार्य है।
चयनित अभ्यर्थियों को पंजीकरण हेतु 350 रूपये ऑनलाइन व फोन पे आदि के माध्यम से जमा करना होगा, पंजीकृत चयनित अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण एवं ट्रेनिंग के लिये एस०आई०एस० ट्रेनिंग सेंटर देहरादून भेजा जायेगा। जहां प्रत्येक चयनित उम्मीदवार को प्रशिक्षण के साथ-साथ वर्दी, जिसमें टी-शर्ट, दो शर्ट, दो पैन्ट, दो हाफ पैन्ट, कैप, बैल्ट, पीटी शूज, लाइनयार्ड विसिल और आई कार्ड आदि तथा रहना खाना दिया जायेगा, अभ्यर्थी को एडमिशन के दौरान 10,000/-रू० शुल्क ऑनलाइन पे करना होगा, एक माह प्रशिक्षण के उपरान्त उन्हें तैनाती स्थलों पर सुरक्षा गार्ड के रूप में स्थाई तैनाती दी जायेगी। जहां नौकरी के दौरान सैलरी सुरक्षा जवान को 15,000 से 20,000/- रूपये व सुरक्षा सुपरवाइजर को 18000 से 25000 ई०पी०एफ० एवं ई०एस०आई०सी०, बोनस, ग्रेच्युटी, इंश्योरेंस, विधवा पेंशन, प्रमोशन, लोन की सुविधा और 65 वर्ष की स्थाई नौकरी, सालाना वेतन वृद्धि समय-समय पर पदोन्नति एवं राज्य सरकार के न्यून्तम वेतन अधिनियम के तहत वेतन का भुगतान किया जाता है।
अधिक जानकारी के लिये संस्था की अधिकृत वेबसाइट http://www.ssciindia.com पर देख सकते हैं या भर्ती अधिकारी नरेन्द्र कुमार का मोबाइल नम्बर 9758323438 तथा कमांडेंट कार्यालय का मोबाइल नम्बर 7905086105 पर भी सम्पर्क कर सकते हैं।