महर्षि दयानन्द सेवा समिति, आर्य समाज हिम्मतपुर काकामई के संस्थापक अध्यक्ष श्री सेवतीलाल आर्य जी को भावभीनी श्रद्धांजलि
एटा,आज हम सभी के लिए अत्यंत दुःख का क्षण है। महर्षि दयानन्द सेवा समिति, आर्य समाज हिम्मतपुर काकामई के संस्थापक अध्यक्ष, सम्माननीय श्री सेवतीलाल आर्य जी (निवासी: ग्राम पटनी, जनपद एटा) का आकस्मिक निधन हम सभी के लिए अपूर्णीय क्षति है। उनका पूरा जीवन सत्य, धर्म और समाज सेवा के प्रति समर्पित रहा।
आर्य समाज के आदर्शों को जन-जन तक पहुंचाने में उनका योगदान अविस्मरणीय है। उन्होंने समाज के उत्थान और प्रगति के लिए निस्वार्थ भाव से कार्य करते हुए जो प्रेरणा दी, वह सदैव हमारी स्मृतियों में जीवित रहेगी।
उनका सहज, सरल और प्रेरणादायक व्यक्तित्व हम सभी के लिए आदर्श रहेगा। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें और उनके परिवार को इस कठिन समय में सहनशक्ति प्रदान करें।