जनपद अलीगढ़ की कोल तहसील में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ प्रदर्शन करने की रणनीति बनाई

खाद की किल्लत एवं कालाबाजारी सहित मंडी में हो रही लूट के खिलाफ आक्रोशित किसानों ने मंडलायुक्त कार्यालय पर प्रदर्शन कर दिनांक 10.12.2024 को ए0 आर0 कॉपरेटिव का घेराव करने की घोषणा कर ज्ञापन सौंपेगा

एटा,अखिल भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले मंडलायुक्त कार्यालय अलीगढ़ पर खाद की किल्लत एवं कालाबाजारी सहित मंडी समिति में हो रही किसानों की लूट के खिलाफ आक्रोशित किसानों ने प्रदर्शन किया उक्त प्रदर्शन के माध्यम से संगठन के पदाधिकारी / कार्यकर्ताओं सहित किसान, नौजवान, मजदूर, महिलाओं ने शासन प्रशासन से तत्काल ज्वलंत मुद्दों का समाधान कराने की मांग करते हुए आक्रोशित किसानों ने सामूहिक रूप से अवगत कराया कि जनसमस्याओं का धरातल पर तत्काल समाधान न होने की स्थिति में दिनांक 10.12.2024 को सर्व प्रथम ए0 आर0 कॉपरेटिव कार्यालय एटा का घेराव कर प्रदर्शन करने की घोषणा कर प्रदर्शन के अन्त में मंडलायुक्त अलीगढ़ को सौंपा तथा जनपद अलीगढ़ के गांव दारापुर में बैठक कर किसानों ने तय किया कि तहसील कोल के भ्रष्टाचार के खिलाफ आक्रोशित किसान प्रदर्शन कर क्षेत्र की ज्वलंत समस्याओं का समाधान कराएंगे आज के ज्ञापन में निम्नलिखित मांगों को प्रमुख रूप उठाया गया

01 :- सहकारी समितियों पर पर्याप्त मात्रा में तत्काल डी0ए0पी0 किसानों को उपलब्ध कराई जाए एवं कुछ ताकतवर लोग समितियों से रात्रि के अंधेरे में थोक में खाद ले जाकर जरूरतमंद किसानों को ब्लैक में बेच रहे हैं सभी समितियों पर सीसीटीवी कैमरा लगवाकर 24 घंटे वीडियो रिकॉर्डिंग कराकर पारदर्शिता के साथ जरूरतमंद किसानों को खाद उपलब्ध कराई जाए।

02 :- प्राइवेट सेक्टर के व्यापारी किसानों को 1800 रुपए से ₹2000 में डी0ए0पी0 की बोरी थोक के व्यापारी एवं कर्मचारियों अधिकारियों की मिलीभगत से बेच रहे हैं एवं ब्लैक करने के उद्देश्य से थोक के व्यापारी अपने गोदाम में डी0ए0पी0 रखे हुए हैं तत्काल जांच कराकर किसानों को सरकारी रेट पर खाद उपलब्ध कराते हुए दोषी थोक के व्यापारियों के लाइसेंस बर्खास्त कर जेल भेजा जाए।

03 :- जनपद के कुछ दुकानदार मौके का लाभ उठाते हुए नकली खाद बेच रहे हैं तत्काल जांच कर दोषियों को जेल भेजा जाए।

04 :- कृषि उत्पादन मंडी समिति में धान के किसान की व्यापारियों के द्वारा माल में एक किलो प्रति कुंतल कटौती तथा नगद भुगतान के नाम पर एक से दो प्रतिशत अलग से पैसे में कटौती कर किसानों की खुलेआम लूट की जा रही है इसे तत्काल रोका जाए एवं वर्तमान सीजन में हुई किसानों की कटौती को तत्काल पीड़ित किसानों को वापस कराया जाए ।

05 :- कृषि उत्पादन मंडी समिति में मूंगफली के सीजन के समय 04 से 05 किलो प्रति कुंतल कटौती कर व्यापारी किसान की खुलेआम लूट करते हैं इसे भी कड़ाई से तत्काल रोका जाए।

06 :- कृषि उत्पादन मंडी समिति में जाम से किसानों को बचाने के उद्देश्य मंडी के पास वन विभाग की भूमि पर (सरकारी जमीन में) कम से कम पांच सरकारी कांटे लगवाए जाएं जिससे किसानों सहित आम जनता को जाम से बचाया जा सके।

07 :- कृषि उत्पादन मंडी समिति से थोक के व्यापारी कर्मचारियों की मिली भगत से ब्लैक / चोरी से माल बाहर ले जाते हैं जिससे भारी मात्रा में सरकारी टैक्स की प्रतिदिन चोरी हो रही है और किसानों को आर 6 न मिलने की वजह से सरकार की चलने वाली विभिन्न योजनाओं से वंचित होना पड़ रहा है मंडी में लगे हुए सीसीटीवी कैमरा की रिकॉर्डिंग पिछले दो माह तक की तत्काल चेक कर दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाए।

08 :- कृषि उत्पादन मंडी समिति में स्थित किसान विश्रम ग्रह को तत्काल खाली कराकर किसानों की रात्रि में ठहरने की उचित व्यवस्था की जाए।

09 :- मंडी के पास अलीगंज रोड एवं जीटी रोड के बीच मिनी बाईपास बनवाकर मेन रोड पर वाहन खड़े होने से होने वाले जाम से जनता को बचाया जाए।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से :- राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल संघर्षी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमित चौधरी, प्रमुख प्रदेश महासचिव विशेष यादव, प्रदेश संगठन मंत्री प्रदीप अहीर, प्रदेश उपाध्यक्ष शंकर सिंह, मण्डल प्रभारी जदुवीर सिंह, युवा जिलाध्यक्ष आशू चौधरी, युवा जिला सचिव राम गोले, दीपक चौधरी, हरेन्द्र सिंह, अरहन खान, विजय कुमार सिंह सहित आदि लोग उपस्थित रहे।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks